छपरा-औंड़िहार वाया बलिया-गाजीपुर : विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी डेमू, देखें समय-सारिणी
On
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05136/05135 औंड़िहार-छपरा-औंड़िहार दैनिक डेमू विशेष गाड़ी का संचलन औंड़िहार से 26 मार्च तथा छपरा से 31 मार्च, 2021 से किया जायेगा।कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा, ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो। कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके।
05136 औंड़िहार-छपरा अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 26 मार्च, 2021 से प्रतिदिन औंड़िहार जं. से 14.20 बजे प्रस्थान कर सैदपुर भितरी से 14.28 बजे, तराँव से 14.37 बजे, बासुचक से 14.44 बजे, नन्दगंज से 14.51 बजे, सहेरी से 15.00 बजे, अंकुशपुर से 15.07 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.20 बजे, गाजीपुर घाट से 15.31 बजे, फतेहपुर अटवाँ हाल्ट से 15.37 बजे, शहबाजकुली से 15.43 बजे, युसूफपुर से 15.52 बजे, ढ़ोंढाडीह से 16.01 बजे, करीमुद्दीनपुर से 16.10 बजे, ताजपुर डेहमा से 16.19 बजे, चितबड़ागांव से 16.28 बजे, फेफना से 16.36 बजे, सागरपाली से 16.45 बजे, बलिया से 17.05 बजे, बांसडीह रोड से 17.17 बजे, छाता असचैरा से 17.24 बजे, सहतवार से 17.31 बजे, रेवती से 17.47 बजे, दल छपरा से 18.00 बजे, सुरेमनपुर से 18.07 बजे, बकुलहा से 18.24 बजे, मांझी से 18.38 बजे, रिविलगंज घाट से 18.45 बजे तथा गौतम स्थान से 18.52 बजे छूटकर छपरा 19.15 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 05135 छपरा-औंड़िहार जं. अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 31 मार्च, 2021 से प्रतिदिन छपरा से 07.55 बजे प्रस्थान कर गौतम स्थान से 08.07 बजे, रिविलगंज घाट से 08.13 बजे, मांझी से 08.19 बजे, बकुलहा से 08.25 बजे, सुरेमनपुर से 08.34 बजे, दल छपरा से 08.42 बजे, रेवती से 08.49 बजे, सहतवार से 09.02 बजे, छाता असचैरा से 09.16 बजे, बांसडीह रोड से 09.33 बजे, बलिया से 09.55 बजे, सागरपाली से 10.01 बजे, फेफना से 10.08 बजे, चितबड़ागांव से 10.16 बजे, ताजपुर डेहमा से 10.26 बजे, करीमुद्दीनपुर से 10.33 बजे, ढ़ोढ़ाडीह से 10.46 बजे, युसूफपुर से 10.54 बजे, शहबाजकुली से 11.02 बजे, फतेहपुर अटवाँ हाल्ट से 11.11 बजे, गाजीपुर घाट से 11.16 बजे, गाजीपुर सिटी से 11.50 बजे, अंकुषपुर से 12.02 बजे, सहेरी से 12.11 बजे, नन्दगंज से 12.27 बजे, बासुचक से 12.31 बजे, तराँव से 12.50 बजे तथा सैदपुर भितरी से 13.00 बजे छूटकर औंड़िहार 13.30 बजेपहुँचेगी। इस विशेष गाड़ी कुल 10 डेमू कोच लगाये जायेंगे।
Tags: बलिया/वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
13 Dec 2024 07:05:46
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
Comments