लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस का नया शेड्यूल
On
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए 01197/01198 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16 एवं 21 अप्रैल, 2021 तथा छपरा से 19 अप्रैल, 2021 को किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
01197 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 16 एवं 21 अप्रैल, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14.30 बजे प्रस्थान कर थाणे से 14.55 बजे, भिवंडी रोड से 15.30 बजे, वसई रोड से 16.25 बजे, सूरत से 19.50 बजे, बडोदरा से 22.00 बजे, दूसरे दिन रतलाम से 02.20 बजे, कोटा से 07.40 बजे, सवाई माधोपुर से 09.15 बजे, बयाना से 11.35 बजे, आगरा फोर्ट से 14.30 बजे, टुण्डला से 15.35 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 21.05 बजे, ऐशबाग से 22.50 बजे, तीसरे दिन गोण्डा से 03.10 बजे, बस्ती से 05.10 बजे, गोरखपुर से 07.50 बजे, भटनी से 08.50 बजे तथा सीवान से 09.40 बजे छूटकर छपरा 10.50 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 01198 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 19 अप्रैल, 2021 को छपरा से 05.40 बजे प्रस्थान कर, सीवान से 06.35 बजे, भटनी से 07.10 बजे, गोरखपुर से 09.20 बजे, बस्ती से 10.25 बजे, गोण्डा से 12.00 बजे, ऐषबाग से 15.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 17.20 बजे, टुण्डला से 22.55 बजे, दूसरे दिन आगरा फोर्ट से 00.10 बजे, बयाना से 03.05 बजे, सवाई माधोपुर से 05.25 बजे, कोटा से 07.05 बजे, रतलाम से 12.25 बजे, वडोदरा से 16.45 बजे, सूरत से 18.50 बजे, वसई रोड से 22.30 बजे, भिवंडी रोड से 23.05 बजे तथा थाणे से 23.58 बजे छूटकर तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 00.40 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।
Tags: बलिया/वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments