02 से 05 अप्रैल तक नान-इंटरलाॅक कार्य, बलिया के रास्ते गुजरेंगी ये ट्रेनें

02 से 05 अप्रैल तक नान-इंटरलाॅक कार्य, बलिया के रास्ते गुजरेंगी ये ट्रेनें


वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्न्नयन को मऊ स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के लिए नान-इंटरलाॅक कार्य 02 से 05 अप्रैल, 2021 तक किये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
-लखनऊ जं. से 01 से 04 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 05008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी।
-वाराणसी सिटी से 02 से 05 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी।
-प्रयागराज रामबाग से 02 से 05 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ मेमू विशेष गाड़ी मऊ के स्थान पर औंड़िहार में यात्रा समाप्त करेगी।
-मऊ से 02 से 05 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग मेमू विषेष गाड़ी मऊ के स्थान पर औंड़िहार से चलायी जायेगी।

मार्ग परिवर्तन
-आनन्द विहार टर्मिनस से 02 से 04 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 04006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-बलिया-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। 
-जयनगर से 02 से 04 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलायी जायेगी। 
-अमृतसर से 04 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
-अहमदाबाद से 02 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 09165 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। 
-गोरखपुर से 03 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 05050 गोरखपुर-कोलकाता विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मऊ-इन्दारा-फेफना-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इन्दारा-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। 
-कोलकाता से 04 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 05049 कोलकाता-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-इन्दारा-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-इन्दारा के रास्ते चलायी जायेगी। 

गाड़ियों का नियंत्रण
-सीतामढ़ी से 05 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 04005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
-दरभंगा से 05 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video
बलिया : पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा एन्टी रोमियो आपरेशन के तहत मनचलों तथा स्कूल आने जाने वाली बच्चियों पर...
जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें
हाईकोर्ट ने बीएसए के खिलाफ जारी किया वारंट
बलिया के इस युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान करेगा पुरस्कृत
बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन