उत्सर्ग एक्सप्रेस तथा लखनऊ-छपरा विशेष ट्रेन संचलन को मिली हरी झंडी, देखें समय सारिणी

उत्सर्ग एक्सप्रेस तथा लखनऊ-छपरा विशेष ट्रेन संचलन को मिली हरी झंडी, देखें समय सारिणी

 


वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05054/05053 लखनऊ जं.-छपरा-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी तथा 05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा विषेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा। 05054 लखनऊ जं.-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में चार दिन 01 मार्च, 2021 एवं 05053 छपरा-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में चार दिन 04 मार्च, 2021 से अगले आदेश तक तथा 05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में तीन दिन 02 मार्च, 202 एवं 05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में तीन दिन 03 मार्च, 2021 से किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
05054 लखनऊ जं.-छपरा विषेष गाड़ी 01 मार्च, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को लखनऊ जं. से 21.00 बजे प्रस्थान कर बादषाहनगर से 21.40 बजे, गोमतीनगर से 21.50 बजे, दूसरे दिन फैजाबाद से 00.30 बजे, अयोध्या से 00.49 बजे, शाहगंज से 03.35 बजे, जौनपुर से 04.16 बजे, वाराणसी से 06.30 बजे, आंैड़िहार से 07.13 बजे, गाजीपुर सिटी से 07.55 बजे, युसूफपुर से  08.16 बजे, बलिया से 09.15 बजे तथा सुरेमनपुर से 10.12 बजे प्रस्थान कर छपरा 11.20 बजे पहुंचेगी। जबकि 05053 छपरा-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी 04 मार्च, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को छपरा से 19.35 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 20.06 बजे, बलिया से 20.50 बजे, युसूफपुर से 21.27 बजे, गाजीपुर सिटी से 21.53 बजे, औंडिहार से 22.28 बजे, वाराणसी से 23.50 बजे, दूसरे दिन जौनपुर से 00.48 बजे, शाहगंज से 01.30 बजे, अयोध्या से 03.23 बजे, फैजाबाद से 04.00 बजे, गोमतीनगर से 07.47 बजे तथा बादषाहनगर से 08.00 बजे छूटकर लखनऊ जं0 08.45 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी की रेक संरचना में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचो सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।
05083 छपरा-फर्रूखाबाद विषेष गाड़ी 02 मार्च, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शनिवार को छपरा से 18.00 बजे प्रस्थान कर गौतमस्थान से 18.11 बजे, मांझी से 18.20 बजे, सुरेमनपुर से 18.35 बजे, रेवती से 18.49 बजे, सहतवार से 19.02 बजे, बलिया से 19.33 बजे, चिलकहर से 20.08 बजे, रसड़ा से 20.25 बजे, रतनपुरा से 20.46 बजे, इन्दारा से 21.15 बजे, मऊ से 21.35 बजे, मुहम्मदाबाद से 22.08 बजे, सठियांव से 22.30 बजे, आजमगढ़ से 22.50 बजे, सरायमीर से 23.20 बजे, खोरासन रोड से 23.35 बजे, दूसरे दिन शाहगंज से 01.05 बजे, अकबरपुर से 02.08 बजे, गोसाईंगंज से 02.28 बजे, अयोध्या से 02.58 बजे, फैजाबाद से 03.25 बजे, रूदौली से 04.30 बजे, दरियाबाद से 05.07 बजे, बाराबंकी से 06.06 बजे, बादशाहनगर से 06.53 बजे, लखनऊ सिटी से 07.13 बजे, ऐषबाग से 07.40 बजे, उन्नाव से 08.40 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 09.25 बजे, कानपुर अनवरगंज से 09.45 बजे तथा कन्नौज से 10.51 बजे छूटकर फर्रूखाबाद 12.20 बजे पहुंचेगी । जबकि 05084 फर्रूखाबाद-छपरा विषेष गाड़ी 03 मार्च,2021 से अगले आदेष तक प्रत्येक बुधवार, वृहस्पतिवार एवं रविवार को फर्रूखाबाद से 14.35 बजे प्रस्थान कर कन्नौज से 15.45 बजे, कानपुर अनवरगंज से 17.35 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 18.00 बजे, उन्नाव से 18.13 बजे, ऐषबाग से 19.40 बजे, लखनऊ सिटी से 19.49 बजे,बादषाहनगर से 20.14 बजे, बाराबंकी से 20.50 बजे, दरियाबाद से 21.36 बजे, रूदौली से 22.03 बजे, फैजाबाद से 23.05 बजे, अयोध्या से 23.31 बजे, दूसरे दिन गोसाईंगंज से 00.07 बजे, अकबरपुर से 00.45 बजे, शाहगंज से 02.45 बजे, आजमगढ़ से 03.35 बजे, सठियांव से 03.50 बजे, मुहम्मदाबाद से 04.02 बजे, मऊ से 04.35 बजे, इन्दारा से 04.52 बजे, रतनपुरा से 05.10 बजे, रसड़ा से 05.35 बजे, बलिया से 06.25 बजे, सहतवार से 06.44 बजे, रेवती से 06.56 बजे, सुरेमनपुर से 07.10 बजे, मांझी से 07.40 बजे तथा गौतमस्थान से 07.50 बजे छूटकर छपरा 08.35 बजे पहुंचेगी ।इस विशेष गाड़ी की रेक संरचना में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचो सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।                                             

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र के बीरा भाँटी गाँव में काफी दिनों से चल रहे जमीनी विवाद में बुधवार...
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने
24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द