बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की सात बाइकें बरामद ; दो गिरफ्तार
On
बैरिया, बलिया। बैरिया पुलिस व स्वाट टीम ने चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद करने के साथ ही दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक/सीओ आरके तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध उन्मूलन के क्रम मुखबिर की सूचना पर माझी जयप्रभा पुल के पास बिहार के तरफ से अपाची से आ रहे दो लोगों को बैरिया पुलिस व एसओजी टीम के जवानों ने घेराबंदी करके हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर चांददियर के सपरपत की झाड़ियों में आधा दर्जन और मोटरसाइकिलें बरामद की गई।
एसएचओ बैरिया राजीव कुमार मिश्र ने स्पष्ट किया कि लीला छपरा निवासी सुनील कुमार तुरहा व बदुरहा बैरिया कस्बा निवासी सुनील राम चोरी की अपाची मोटरसाइकिल से मांझी के तरफ से बैरिया आ रहे थे। जिन्हें घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। उनके निशानदेही पर आधा दर्जन मोटरसाइकिल, जिसमें काला और सिल्वर रंग के हीरो होडा प्लस, अपाची, आरटीआर 160 काला रंग, हीरो होडा काला रंग, हीरो होडा रंग काला नारंगी, टीवीएस स्टार रंग काला और लाल तथा हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद की गई है। एसएचओ के अनुसार पकड़े गए युवकों का गिरोह है, जो क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चुराता हैं। वही कूटरचित कागजात बनवाकर नंबर प्लेट बदलकर इसे बेचने का काम करते हैं। इसमें अन्य कई लोगों के शामिल होने की आशंका है, जिसकी जांच चल रही है। इस गिरफ्तारी में दो शातिर चोर पुलिस को चकमा देकर भागने में भी सफल रहे हैं। टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र, स्वाट टीम प्रभारी संजय सरोज, चौकी इंचार्ज चांद दियर सूरज सिंह कांस्टेबल विकास गौतम,
5 राहुल यादव कांसटेबल, जितेन्द्र मौर्य कांसटेबल, अवनीश कुमार, अनुज प्रताप सिंह, हेड कांसटेबल योगेन्द्र चन्द्र सिंह, हेड कासंटेबल स्वाट टीम अतुल सिंह, अनूप सिंह, कांस्टेबल रोहित यादव व शशि प्रताप सिंह शामिल रहे।
बरामद बाइकें
1 अपाची आरटीआर-160 रंग काला।
2 अपाची स्लेटी रंग।
3 हीरो होन्डा रंग काला।
4 हीरो स्पेलन्डर प्लस रंग काला सिल्वर।
5 हिरो होन्डा रंग काला नांरगी।
6 टीवीएस स्टार रंग काला लाल।
7 हीरो होन्डा।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
13 Dec 2024 07:05:46
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
Comments