'लर्न विथ फन' से बच्चों का सर्वांगीण विकास कर रहा बलिया का यह स्कूल

'लर्न विथ फन' से बच्चों का सर्वांगीण विकास कर रहा बलिया का यह स्कूल


बलिया। जिस प्रकार नदी अपना रास्ता स्वयं बनाती है, ठीक उसी प्रकार लगनशील एवं अध्यनशील व्यक्ति को कोई बाधा नहीं रोक सकती। जहां महामारी कोरोना साल 2021 में भी शिक्षण कार्य में रुकावट बनी हुई है, वहीं नगर के अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल में शिक्षण कार्य को नित नए मार्ग निकाले जा रहें हैं। विद्यार्थियों में उत्साह बनाए रखने तथा शिक्षा के प्रति रुचि को कम न होने देने के लिए विद्यालय निरंतर अनोखे तरीके से वर्चुअल शिक्षा प्रदान कर अपना नाम जिले में सदैव शीर्ष पर रखता है।


विदित हो कि इस समय विद्यालय द्वारा  वर्चुअल समर कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें विद्यालय के कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया है। विद्यालय के प्रशिक्षकों द्वारा समर कैंप में  विद्यार्थियों के आंतरिक कौशल को निखारने तथा उनके सर्वांगीण विकास को 'लर्न विथ फन' की थीम पर विभिन्न रोचक माध्यमों द्वारा शिक्षित किया जा रहा है। अनेक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे समस्त बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। 


इसमें रेडियो जॉकी, बिस्कुट टॉपिंग, स्पून फ्लावर मेकिंग, नॉन थर्मल कुकिंग जैसी अनेकों मनोरंजक एक्टिविटी कराई जा रही है, जिससे बच्चो के भीतर छुपे उनके कौशलों में निखार आए। इस कैंप में न केवल कौशल विकसित किए जा रहे, बल्कि इसके साथ ही शिक्षकों द्वारा बच्चों में संस्कार विकसित करने तथा अपनी संस्कृति से परिचय कराने के लिए अनेक एक्टिविटी के साथ ही संस्कृत श्लोक उच्चारण करवाया गया। इसी क्रम में बच्चों से बेस्ट फ्रॉम वेस्ट एक्टिविटी में घर में बेकार वस्तुओं से उपयोगी वस्तुओ को बनाना सिखाया गया। 


किंडरगार्टन के विद्यार्थियों से चाट पापड़ी, फ्लावर मेकिंग, एक्टिविटी कराई गई। कक्षा छ: से आठवीं तक के होनहार इस कैंप में कई आकर्षक विधि द्वारा शिक्षा प्राप्त कर रहे है। वोल्कानो बनाना, वैदिक मैथ्स आदि बच्चों के लिए खास रुचिकर है। समर कैंप में विद्यार्थियों के शारीरिक फिटनेस पर भी बल देते हुए प्रतिदिन योग और मेडिटेशन कराया जाता है। यह सभी एक्टिविटी विद्यालय के समस्त शिक्षको द्वारा कराई जा रही हैं।

Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video