बलिया : डॉ. शिवशंकर सिंह की स्मृति में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता, शामिल हुए 555 Students
बिल्थरारोड, बलिया। तहसील क्षेत्र के ससना बहादुरपुर स्थित फतेह बहादुर सिंह शिवशंकर सिंह पीजी कॉलेज में सोमवार को महाविद्यालय के संस्थापक डॉ. शिवशंकर सिंह की स्मृति में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें तहसील क्षेत्र के विभिन्न सीबीएसई एवं यूपी बोर्ड से संबद्घ स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक परीक्षा में भाग लिया। सभी स्कूलों से 560 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 555 छात्र-छात्राऐं परीक्षा में सम्मलित हुए। परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं अच्छे नंबरों से पास छात्रों को संतावना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्रबंधक रविशंकर सिंह पिक्कू ने देते हुए बताया कि महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2020 के परिणाम की घोषणा एवं पुरस्कार वितरण महाविद्यालय के संस्थापक स्व. डॉ. शिवशंकर सिंह की प्रथम पुण्यतिथि चार जनवरी को किया जाएगा। बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू एवं अध्यक्ष के तौर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
Comments