बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी का 2.94 लाख बरामद ; दो गिरफ्तार
On
बलिया। सिकन्दरपुर पुलिस ने 02 लाख 94 हजार रुपये व स्टाम्प पेपर, आधार कार्ड के अलावा 03 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की एक घटना का सफल अनावरण किया है।
बहदुरा निवासी तहसील सिकन्दरपुर में स्टाम्प विक्रेता वीरेन्द्र नाथ यादव पुत्र स्व. विश्वनाथ यादव ने 25 जनवरी को थाने मेें तहरीर दिया कि स्टाम्प बिक्री का 02 लाख 94 हजार नगद, 02 स्टाम्प पेपर व आधार कार्ड एक बैग में रखकर अपने बगल की दुकान में किसी कार्य से गये थे। इसी बीच उनका रूपयों से भरा बैग किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया। पुलिस ने धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर जांच-पड़ताल शुरू की। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने घटना के सफल अनावरण को टीम गठित कर दी। 26 जनवरी को क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में सिकन्दरपुर पुलिस ने शशि राजभर पुत्र विन्ध्याचल राजभर (निवासी मिश्रौली थाना उभांव, बलिया) व आशीष यादव पुत्र मुन्ना यादव (निवासी भीटा बुआरी, थाना उभांव, बलिया) को नवानगर चट्टी से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी का 02 लाख 94 हजार नकद, स्टाम्प पेपर व आधार कार्ड आदि के साथ गांजा भी बरामद किया गया।दोनों अभियुक्त मोटर साइकिल (ग्लैमर नं.-यूपी60 एपी-0423) से चोरी के पैसों को लेकर सोने के आभूषण व मोबाइल फोन खरीदने जा रहे थे। मोटर साइकिल को पंजीकृत मुकदमें के साथ-साथ 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। दोनो शातिर किस्म के चोर हैं, जो चोरी के साथ साथ गांजा की तस्करी भी करते थे। पंजीकृत चोरी के अभियोग में धारा 411 बढ़ोत्तरी करते हुए दोनों को चालान न्यायालय किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उनि अमरजीत यादव, हेका दुर्गादत्त राय, का. अच्छेलाल, सन्तोष चौधरी व चालक हेका रजनीश सिंह शामिल रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments