बलिया में मिला हथियार का जखीरा, कार्बाइन समेत बड़ी मात्रा में असलहा-कारतूस बरामद ; दो गिरफ्तार
On
बैरिया, बलिया। गंगा नदी के उस पार स्थित उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित नौरंगा गांव में पुलिस अधीक्षक डा. विपिन टाडा के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैै। पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन टाडा ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। कार्बाइन, अन्य असलहे व कारतूस बरामद हुआ है। दोनों लोगों से पूछताछ हो रही है। मामले की जांच पड़ताल चल रही है।
बता दें कि...
बैरिया थाना क्षेत्र के नौरंगा और चक्की नौरंगा में घंटों तक चली कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कई घरों में छापेमारी की। इस छापेमारी पुुलिस ने एक कार्बाइन, कई निर्मित तथा अर्धनिर्मित तमंचा, एक पेटी कारतूस व एक मैगजीन के अलावा अन्य असलहे व उपकरण बरामद किया है। वही, अमरेंद्र ठाकुर पुत्र सुरेन्द्र ठाकुर चूही व राजू शर्मा पुत्र केदार शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पूरा नौरंगा पुलिस छावनी में तब्दील रहा। छपेमारी मे क्षेत्राधिकारी बैरिया राजेश कुमार तिवारी, एसएचओ हल्दी मनोज कुमार सिंह, रेवती यादवेंद्र पांण्डेय, बैरिया राजीव कुमार मिश्र आदि भारी संख्या में पुलिस बल बज्र वाहन के साथ मौजूद रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments