बलिया : सामुदायिक शौचालय आधा अधूरा, कैसे हो भुगतान

बलिया : सामुदायिक शौचालय आधा अधूरा, कैसे हो भुगतान


बैरिया, बलिया। सामुदायिक शौचालय का निर्माण अभी पूरा भी नहीं हुआ, तब तक मानदेय व रखरखाव के खर्चे के लिए स्वयं सहायता समूह ग्राम प्रधान पर दबाव बनाने लगे। ग्राम प्रधान सांसत में है कि शौचालय के बिना चालू हुए भुगतान कैसे किया जाय।मामला बैरिया विकास खंड के अधिसिझुवा ग्राम पंचायत का है। यहां वित्तीय वर्ष 2020-21 में 02 लाख 49 हजार के मैटेरियल व मनरेगा के 41 हजार की मजदूरी यानी कि कुल 02 लाख 90 हजार रुपये खर्च होने के बावजूद सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य अभी अधूरा है। न तो पानी के लिए पाइप लाइन व मोटर लगा है, न ही फर्श पर टाइल्स लगा है। चारदीवारी पर न तो प्लास्टर चढ़ा है, न मूत्रालय भी नहीं बना है। ऐसे में ग्राम प्रधान मानदेय का भुगतान कैसे करे, समझ नहीं पा रहे है। 

इस संदर्भ में उक्त गांव के जित्येन्द्र यादव, पंकज प्रसाद, रितेश यादव, दीनानाथ प्रसाद का कहना है कि शौचालय जब तक चालू नहीं होता है, तब तक मानदेय व रखरखाव में खर्च करना उचित नहीं है। ऐसा नही होना चाहिए। वही प्रधान प्रतिनिधि मनोज निषाद का कहना है कि किसी भी हालत में नियम के विपरीत कार्य नहीं होगा। जब तक शौचालय चालू नहीं होगा, रखरखाव व संचालन पर पंचायत का धन ब्यय नहीं होगा।इस बाबत खण्ड विकास अधिकारी रणजीत कुमार ने कहा कि जांचोपरांत उचित कार्रवाई किया जाएगा।


शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments