बलिया सांसद का दावा : 31 दिसम्बर तक चकाचक हो जायेगा एनएच-31
On
बैरिया, बलिया। मांझी से गाजीपुर एनएच 31 का पुनर्निर्माण व सुदृढ़ीकरण का कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा। मांझी से बैरिया तक का कार्य 20 नवम्बर तक, बैरिया से बलिया होते हुए गाजीपुर तक का कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा होगा। इसकी जानकारी देते हुए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने बताया कि इस संदर्भ में भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष प्रस्ताव शनिवार को रखा था। उन्होंने इस बाबत एनएचएआई के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत की। पूछा कि कब तक एनएच 31 का कार्य पूरा होगा तो उक्त विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने उक्त समय सीमा बताया।
सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने स्पष्ट किया है कि इस बाबत एनएचएआई के महाप्रवन्धक राजीव अग्रवाल से मेरी भी वार्ता हुई है। उन्होंने भी उक्त समयसीमा के अंदर ही कार्य पूरा कराने का वादा किया है। सांसद ने बताया कि कार्यदायी संस्था कोरोना के चलते इस मार्ग के निर्माण कार्य में देरी होने बता रहे है। कहा कि यह सड़क पूर्वांचल की जीवन रेखा है। इसके क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां के लोगों को भारी असुविधा हो रही है। इससे मैं पूरी तरह वाकिब हूं। मेरा प्रयास है कि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाय। इसी क्रम में मैं भूतल परिवहन मंत्री का ध्यान अपेक्षित किया था।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments