बलिया बीएसए की जांच से मचा हड़कम्प : कहीं बंद मिला ताला-कहीं गायब मिले गुरुजी और...
On
बलिया। बीएसए शिवनारायण सिंह ने सोमवार को आधा दर्जन से अधिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्कूल बंद मिले, जबकि कई जगह शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक गैरहाजिर थे।
प्राथमिक विद्यालय करनई शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज पर बीएसए सुबह 08.30 बजे पहुंचे। विद्यालय में सअ शिवांगी गुप्ता प्रीति राय व शिला यादव तथा शिक्षामित्र कामता नाथ शुक्ल विद्यालय के गेट पर उपस्थित थे, परन्तु विद्यालय बन्द था। प्रअ अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित प्रअ के अनुपस्थित तिथि की वेतन कटौती के साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। वहीं, प्राथमिक विद्यालय सोबईबॉध सुबह 08.16 बजे बन्द मिला। यहां समस्त अध्यापक व शिक्षामित्र के अनुपस्थित तिथि का वेतन/ मानदेय कटौती का निर्देश देते हुए बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण तलब किया है। इससे पहले प्राथमिक विद्यालय धरहरा सुबह 08.11 निरीक्षण में बन्द पाया गया। समस्त अध्यापक/ शिक्षामित्र के अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय कटौती के साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। वहीं, प्राथमिक विद्यालय जयनगर शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी सुबह 08.35 बजे बन्द मिला। समस्त अध्यापक/ शिक्षामित्र का वेतन/मानदेव की कटौती के साथ सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्रावि पचखोरा पर सुबह 09.04 बजे सअ अकांक्षा सिंह व शिक्षामित्र हेमवती वर्मा तथा दुर्गावती अनुपस्थित मिली। अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय कटौती तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। प्रावि धनौतीपुरा शिक्षा क्षेत्र गड़वार पर 09.16 बजे सअ देवेन्द्र कुमार, उपस्थित थे, जबकि सअ आलमगीर हस्ताक्षर बनाकर गायब थे। वहीं, कम्पोजिट विद्यालय भरखरा शिक्षा क्षेत्र गड़वार पर सुबह 08.47 बजे मनोज कुमार शर्मा को छोड़ सभी अध्यापक व शिक्षामित्र अनुपस्थित थे। कम्पोजिट विद्यालय रतसर शिक्षा क्षेत्र गड़वार सुबह 09.40 बजे मुकेश वर्मा एवं कान्ती सिंह अनुदेशक अनुपस्थित पाये गये। कम्पोजिट विद्यालय नूरपुर शिक्षा क्षेत्र गड़वार पर सुबह 09:31 बजे सअ सरफराज अहमद व शैलकुमारी अनुपस्थित थे, जबकि अखिलेश कुमार सिंह 08 जुलाई से ही अनुपस्थित मिले। परिचारिका श्रीमती सरोज देवी भी अनुपस्थित थी।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 Dec 2024 17:11:50
बलिया : नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले से 12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना...
Comments