बलिया : अखिल भारतीय हिंदी महासभा का महामंत्री बने रमेश चंद्र गुप्ता

बलिया : अखिल भारतीय हिंदी महासभा का महामंत्री बने रमेश चंद्र गुप्ता


दुबहड़, बलिया। अखिल भारतीय हिंदी महासभा नई दिल्ली द्वारा घोड़हरा निवासी शिक्षक पत्रकार रमेश चंद्र गुप्ता को उत्तर मध्य क्षेत्रीय महामंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किए जाने पर उन्हें सम्मानित कर लोगों ने बधाई दी। 
ज्ञात हो कि अखिल भारतीय हिंदी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित रजक ने रमेश चंद्र गुप्ता को पत्र जारी कर अखिल भारतीय हिंदी महासभा का उत्तर मध्य क्षेत्रीय महामंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया है। सामाजिक चिंतक एवं गीतकार बब्बन विद्यार्थी के नेतृत्व एवं वरिष्ठ पत्रकार केके पाठक की अध्यक्षता में रविवार को घोड़हरा अड़रा स्थित एसजी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में समारोह आयोजित कर श्री गुप्ता को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी ने कहा कि भावनात्मक एकता के सूत्र में बांधने में सक्षम हमारे देश की एक मात्र भाषा हिंदी ही है। अखिल भारतीय हिंदी महासभा द्वारा राष्ट्रीय एवं विश्व स्तर पर हिंदी का प्रचार-प्रसार करना एक महती भूमिका है। रमेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय हिंदी महासभा द्वारा मुझे उत्तर मध्य क्षेत्रीय महामंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किए जाने पर बहुत गर्व है। मैं अखिल भारतीय हिंदी महासभा के निर्देशानुसार हिंदी को जन-जन तक पहुंचाने एवं लोकप्रिय बनाने में हर संभव प्रयास करूंगा। इस अवसर पर प्रबंधक अन्नपूर्णानंद तिवारी, उमाशंकर पाठक, कवि व साहित्यकार रामानंद पांडेय, सोमनाथ सिंह, नितेश पाठक, कुलदीप दुबे, संदीप गुप्ता, गांधी पांडेय, प्रेमचन्द गुप्ता आदि उपस्थित रहे। संचालन रणजीत सिंह ने किया।

Post Comments

Comments

Latest News

13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे 13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या