बलिया : साइबर सेल ने चार व्यक्तियों को दी नवरात्र की खुशी
On
बलिया। नवरात्र की पूर्व संध्या पर साइबर सेल ने चार व्यक्तियों को खुशी दी। सेल ने इनके बैंक अकाउंट से धोखाधड़ी कर निकाली गई धनराशि को पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में साइबर सेल बलिया ने वापस करा दिया है। इससे पीड़ितों ने राहत की सांस ली है।
सिकंदरपुर के कठौरा निवासी ओमप्रकाश चौधरी ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपने बड़ौदा यूपी बैंक के खाते से घोखाधड़ी से 37 हजार रुपये निकालने की शिकायत की। वहीं, कोतवाली निवासी अंकित उपाध्याय 103689, जेपी नगर निवासी भूपेन्द्र तिवारी 3500 व रसड़ा निवासी मिथलेश सिंह ने 9000 रुपये एसबीआई बैंक के खाते से निकालने का प्रार्थना पत्र दिया। एसपी राजकरन नय्यर के निर्देश पर साइबर सेल ने शिकायतों पर काम किया, लिहाजा बुधवार को शिकायतकर्ताओं के खातों में धनराशि वापस आ गई। इसमें शिकायतकर्ता ओमप्रकाश 10 हजार व अंकित उपाध्याय का 72217 रुपये कम आया है। साइबर सेल पुलिस टीम में निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्र, आरक्षी अमरनाथ मिश्र, आरक्षी कृष्ण मोहन शुक्ला व आरक्षी प्रशान्त सिंह शामिल रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
13 Dec 2024 07:05:46
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
Comments