बलिया : जिगर के टुकड़े के लिए आग में कूदी मां, फिर...
On
मझौवां, बलिया। मां 'मां' ही होती है। मां की ममता का कोई सानी नहीं। वह अपने कलेजे के टुकड़े के लिए किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहती है। दुबेछपरा ढाले पर शनिवार की रात लगी आग की घटना के बाद एक मां की चर्चा हर जुबां पर थी। होना भी लाजमी है, क्योंकि रविवार को जहां पूरा देश मदर्स-डे मना रहा है वही एक मां अपनी जान जोखिम में डालकर अपने लाल को आग से सकुशल बचाकर मिसाल बन गयी।
शनिवार की रात बैरिया थाना क्षेत्र के दूबेछपरा ढ़ाले पर सड़क किनारे अपनी झुग्गी-झोपड़ी में बाढ़ एवं कटान पीड़ित सो रहे थे। इसी बीच, आग की लपटें उठी और भगदड़ मच गई। लोग अपने सामानों को घर से निकालने का प्रयास करने लगे। वहीं, टुनटुन चौधरी की पत्नी तारा देवी आग में कूदकर अपने बच्चे के पास पहुंच गई।चारपाई पर सो रहे अपने नन्हे बच्चे को गोद में समेटकर तारा जैसे-तैसे बाहर निकल गई। इस दौरान तारा देवी का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। यह दृश्य देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो गया। घायल मां का उपचार चल रहा है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने
11 Dec 2024 14:59:44
बैरिया, बलिया : इसे समय का दोष कहा जाय या कुछ और... समझ से परे है। वाकया बैरिया थाना क्षेत्र...
Comments