बलिया : खंड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाध्यापकों के लिए BSA का खास निर्देश
On
बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने शासनादेश के अनुपालन में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अलर्ट किया है। कहा है कि बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के स्थानान्तरण के फलस्वरूप जिनके द्वारा अपने पूर्व कार्यरत जनपद के कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कार्यमुक्त होते हुए इस जनपद (बलिया) में अपना योगदान प्रस्तुत किया गया है, उन्हें निर्देशानुसार विद्यालय आवंटन के उपरान्त 15 फरवरी 2021 को पूर्वान्ह से इस निर्देश के साथ कार्यमुक्त किया जाना है कि अपने नवीन तैनाती वाले विद्यालय एवं शिक्षा क्षेत्र में सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर आवंटित/पदस्थापित विद्यालय में अपना योगदान प्रस्तुत करेंगे। इस सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार अध्यापकों के कार्यभार ग्रहण कराये जाने के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारी 15 फरवरी 2021 को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया पर पूर्वान्ह 10 बजे उपस्थित होकर यहीं से अध्यापकों के आवेदन पर विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के लिए अनुमति प्रदान करेंगे। वहीं, अपने क्षेत्र के समस्त प्रधानाध्यापकों को अपने स्तर से भी निर्देशित करें कि विद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments