बलिया DM की जांच में बंद मिला प्राईमरी स्कूल, सभी शिक्षकों पर कार्रवाई का आदेश
On
बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने मंगलवार को बेरूआरबारी शिक्षाक्षेत्र के अंग्रजी माध्यम प्राइमरी स्कूल, मैरीटार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में ताला लटका हुआ मिला। जिलाधिकारी ने मौके से ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को फोन लगाया और अनुपस्थित सभी स्टाफ पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आसपास के लोगों से विद्यालय सम्बंधी अन्य जानकारी ली। मौके पर मौजूद लोगों ने भी आम तौर पर किसी न किसी स्टाफ के गैरहाजिर रहने की ही बात कही। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि गैरहाजिर स्टाफ पर कार्रवाई जरूर होगी। इस तरह ताला बंद होने की वजह से विद्यालय का निरीक्षण नहीं हो सका और जिलाधिकारी को बाहर से ही वापस लौट गए। वहीं पास में स्थित कन्या उच्च विद्यालय की जर्जर पड़ी बिल्डिंग के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली तो बताया गया कि वहां से दो-तीन स्टाफ का वेतन निकलता है, लेकिन वह विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय मैरीटार में कम्पोजिट हो गया है। आसपास के अन्य विद्यालयों में पठन-पाठन से जुड़ी जानकारी लेने के बाद जिलाधिकारी ने वहां से निकल गए। इस दौरान उनके साथ डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव साथ थे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
14 Dec 2024 16:48:19
बलिया : भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में चीन के ग्रैंडमास्टर डिंग लिरेन को हराकर इतिहास...
Comments