बलिया : इस मुद्दे पर प्राशिसं संग शिक्षकों ने जताई नाराजगी, दिया अल्टीमेटम
On
प्रमोद कुमार
बेरुआरबारी, बलिया। जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में बंद मिले शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय मैरीटार पर अब तक विभागीय अधिकारियों द्वारा स्पष्ट जबाब नहीं मिलने से शिक्षकों ने आक्रोश जताया है। बीआरसी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर शिक्षकों ने बैठक कर निर्णय लिया कि स्पष्ट आदेश के अभाव में यदि अध्यापकों का नुकसान होगा तो प्राथमिक शिक्षक संघ बेरुआरबारी ऐसे बैठकों व निर्देशों का बहिष्कार करेगा।
ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उक्त तिथि को खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतीचन्द चौरसिया के स्पष्ट आदेश के क्रम में न्याय पंचायत मैरिटार के सभी स्कूलों के समस्त शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशकों को उच्च प्राथमिक विद्यालय पर होने वाली पूर्व निर्धारित संकुल बैठक में प्रतिभाग करना था। इसके चलते न्याय पंचायत मैरीटार के सभी विद्यालय 12:30 बजे से बंद थे। इस दौरान जिलाधिकारी के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय मैरीटार बन्द मिला। श्री सिंह ने कहा कि इस सम्बंध में विभागीय अधिकारी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहे हैं। मंत्री संजय दुबे ने कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार ही मैरिटार के अध्यापक उक्त तिथि को बैठक में प्रतिभाग किये थे, जिसका फ़ोटो, उपस्थिति अंकन व गूगल फार्म आदि सभी प्रमाण हैं। बैठक में शैलेन्द्र यादव, व्यासमुनि यादव, सत्य प्रकाश दुबे, विनय पांडेय, विनायक शरण सिंह, रासविहारी, अजीत कुमार सिंह, सत्य कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह, विनय पांडेय, हरिवंश शुक्ल, दुष्यंत सिंह, शशिभूषण सिंह, अरविंद उपाध्याय इत्यादि रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
11 Dec 2024 15:59:23
लखनऊ : मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी के साथ देवर ने छेड़छाड़ की। पीड़िता के विरोध करने...
Comments