बलिया : अवैध लाल बालू लदे ट्रकों से जाम हुआ यह मार्ग, प्रशासन रहा परेशान ; क्योंकि...
On
बैरिया, बलिया। अवैध लाल बालू लदे ट्रकों से बकुल्हा संसार टोला तटबंध मार्ग पर सोमवार को घंटों जाम लगा रहा। इस वजह से राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह को पटना जाने के लिए 2 घंटे तक अपने आवास पर बैठकर जाम समाप्त होने का इंतजार करना पड़ा। क्षेत्राधिकारी बैरिया आरके तिवारी ने जाम हटवाकर सूचना भिजवाई, तब राज्यसभा के उपसभापति अपने घर सिताबदियारा के दलजीत टोला से पटना के लिए प्रस्थान किए।
सोमवार की सुबह लाल बालू लदा एक ट्रक बकुल्हा-संसार टोला तटबंध मार्ग पर पुलिस चौकी से 100 मीटर पूरब खराब हो गया। इसके बाद उक्त तटबंध मार्ग पर बालू लदे वाहनों से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। बाइक से निकलने वाले भी उसी जाम में फंस गए। आगे बढ़ नहीं पा रहे थे। पुलिस प्रशासन को यह जानकारी हुई कि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह को इसी मार्ग से होकर पटना निकलना है तो पुलिस वालों के पसीने छूटने लगे। घंटों प्रयास के बाद पुलिस ने जाम हटवाया। यातायात बहाल हुआ और इसकी सूचना राज्यसभा के उपसभापति के घर पहुंचाई गई। .
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
14 Dec 2024 18:08:56
बैरिया, बलिया : बिहार सारण मलमलिया से मांगलिक कार्यक्रम से भाग लेकर वापस रानीगंज लौट रहे आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप...
Comments