बलिया : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, दो थाना प्रभारियों समेत एसपी ने बदला 19 का कार्य क्षेत्र
On
बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। एक साथ दो थाना प्रभारियों समेत तीन निरीक्षक तथा 16 उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। जनहित एवं प्रशासनिकहित में हुए इस फेरबल से विभागीय गलियारे में हलचल बढ़ गयी है।
एसपी ने नरही थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बाहदुर सिंह को बैरिया भेजा है, जबकि अपराध शाखा से राजकुमार सिंह को नरही तथा बैरिया के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा को अपराध शाखा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, सीयर पुलिस चौकी प्रभारी अतुल कुमार मिश्र को रतसर पुलिस चौकी भेज गया है। उप निरीक्षक उमापति गिरी को पुलिस लाइन से नरही, सलिहारी यादव को डायल 112 से थाना कोतवाली, महेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से फेफना, अनिल कुमार त्रिपाठी को थाना बैरिया से नगरा, कुंवर राय को गड़वार, राजेश्वर यादव को हल्दी, रामानंद को चितबड़ागांव, शिव कुमार पांडे को बैरिया से दुबहड़, भोला राम यादव को रेवती, जगदीश सिंह को दोकटी से सिकंदरपुर, रामनारायण को उभांव से फेफना, कृष्णा राज सिंह को दोकटी, राधेश्याम यादव को बांसडीह, अशोक कुमार पांडे को पकड़ी से रेवती, मोटू यादव को पेशी, सीओ बैरिया से थाना कोतवाली बलिया भेजा गया है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments