बलिया : आस्था या महामारी को न्योता ? तस्वीरें देख उड़ जायेंगे होश
On
बलिया। वायरस विशेषज्ञ इस शोध में है कि आखिर कोरोना महामारी के कदम गांव की तरफ कैसे बढ़ा ? लेकिन इन सब से बेफिक्र गंगा किनारे मुंडन की भीड़ महामारी को बढ़ाने की सारी हदें तोड़ रही है। जिस दिन भी मुंडन का शुभ मुहूर्त होता है गंगा किनारे हजारों का हुजूम उमड़ पड़ता है। आलम यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भले ही कोरोना टेस्टिंग और टीकाकरण की योजना हिचकोले खा रही हो, लेकिन ओहार संस्कार में गंगा घाटो व नावों पर भीड़ कुलांचे भर रही है।
गंगा घाट की भीड़ देखते हुए यही कहा जा सकता है कि ग्रामीण अंचल में आंशिक लॉकडाउन का पालन बिल्कुल नहीं हो रहा है, जबकि हालात यह है कि हर गांव और हर घर में सर्दी-बुखार और खांसी के मरीज है।हल्दी थानाक्षेत्र के रामगढ़, गंगापुर, हुकुम छपरा, चौबे छपरा व बैरिया थाना क्षेत्र के दुबेछपरा और उदई छपरा गंगा घाट पर भीड़ का आलम यह रहा की सोशल डिस्टेन्स के नाम पर एक इंच का भी फासला नहीं दिखा।हालांकि पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक-दो कांस्टेबल अवश्य लगाए गए थे, लेकिन आस्था व विश्वास की भीड़ के आगे वो भी मौन ही रहे।
रवीन्द्र तिवारी
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments