बलिया : इन 117 बच्चों का जीवन संवारेगी योगी सरकार, सत्यापन में जुटे श्रम प्रवर्तन अधिकारी
On
मझौवां, बलिया। जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी गणेश सिंह गुरुवार को बेलहरी ब्लॉक के भिन्न-भिन्न गांव में पहुंचकर बाल श्रम विद्यारंभ योजना की सूची का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि बाल श्रम विद्यारंभ योजना के अंतर्गत जनपद के एनजीओ नया सवेरा द्वारा सर्वे कर जनपद के 117 लाभार्थियों की सूची श्रम विभाग बलिया को सौंपी गई थी। सूची का भौतिक सत्यापन स्थलीय निरीक्षण कर किया जा रहा है, ताकि पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जा सकें।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 जून 2020 को लखनऊ से ही ऑनलाइन इस योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के अंतर्गत 8 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के उम्र के ऐसे बच्चे जिनके माता या पिता में से किसी एक की मृत्यु हो गई है या दोनों लोगों की मृत्यु हो गई है या वह विकलांग हो, ऐसे बच्चों को बाल श्रम विद्यारंभ योजना के अंतर्गत शैक्षणिक व्यवस्था किया जाना है। जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी गणेश सिंह ने बताया कि नया सवेरा संस्था द्वारा सर्वे किया गया है, जिसका भौतिक सत्यापन जिलाधिकारी के निर्देश पर हो रहा है। इसमें कुछ लोग ऐसे भी लोग हैं, जो पात्रता की श्रेणी में नहीं हैं। कुछ लोगों का पता ही गलत होने के कारण भौतिक सत्यापन में कठिनाइयां आ रही है। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके साथ कनिष्क लिपिक रामाशीष व मदन सिंह पीपीसी मौजूद रहे।
हरेराम यादव
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
13 Dec 2024 07:05:46
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
Comments