बलिया : सनसनीखेज वारदात, फावड़े से काटकर युवक की हत्या

बलिया : सनसनीखेज वारदात, फावड़े से काटकर युवक की हत्या


बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर नई बस्ती मुहल्ले में रविवार की देर रात एक युवक की हत्या उसके घर के बगल की मकान में फावड़े से काट कार कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। 
हरिशंकर साहनी के मुताबिक, उनका बेटा जितेन्द्र साहनी (35) रविवार की शाम खाना नहीं खाया था। देर शाम खाने के लिए उसे खोज रहा था। चूंकि जितेन्द्र घर के बगल वाले दोस्त के साथ रहता था। उस घर का दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इस पर परिवार के लोगों को कुछ अनहोनी का अहसास हुआ और वे लोग पुलिस को फोन कर दिये। पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलवाया तो खून से लथपथ जितेन्द्र सहानी का शव पड़ा था।पुलिस ने घर से धर्मेन्द्र गुप्ता व राजेश गुप्ता को पकड़ने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त फावड़ा को भी बरामद कर किया। 

Post Comments

Comments