बलिया : विद्युत विभाग की छापेमारी से मचा हड़कम्प
On
हल्दी, बलिया। सरकार की सख्ती के बाद हरकत में आये विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग अभियान तेजी से शुरू हो गया है। विभाग ने बकायेदारों व चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरु कर दिया है। इससे क्षेत्र के कटियामारों में हड़कम्प मंचा हुआ है।
शनिवार को विभाग ने क्षेत्र के सोनवानी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े सोनवानी, कठही, कृपालपुर, पिंडारी आदि गावों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में विभाग ने क्षेत्र के लगभग दर्जनों बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया। चेकिंग से क्षेत्र के बकायेदारों में हड़कंप मच गया। विद्युत उपकेंद्र सोनवानी के जेई कमलेश कुमार वर्मा के साथ एसडीओ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा मार्च महीने में एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत लगभग 200 के करीब ओटीएस कराया गया। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील किया कि इसका अधिक से अधिक लाभ उठाए। बिल जमा न होने पर कार्रवाई होगी तथा कानूनी प्रक्रिया के तहत मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी भी दी। चेकिंग के दौरान जेई के साथ अमरेश कुमार तकनीशियन ग्रेड टू, आशुतोष श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार, सोनू सिंह, कृष्ण, प्रकाश आदि मौजूद रहे।
आतीश उपाध्याय
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments