बलिया : अब तक 2989 ने लगवाया कोविड-19 का टीका, अनुपस्थितों की बनेगी सूची
On
बलिया। प्रथम चरण के चौथे दौर का टीकाकरण शुक्रवार को 18 सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया। शाम पांच बजे तक जिले के 1552 लाभार्थियों को कोविड-19 टीका से प्रतिरक्षित किया गया। प्रतिरक्षित लाभार्थियों (स्वास्थ्य कर्मियों) को कोविड-19 टीका की अगली डोज 26 फरवरी को दी जायेगी। इसके लिए उनके मोबाइल पर मैसेज भी आएगा। अब तक लक्षित 5041 लाभार्थियों के सापेक्ष 2989 को टीका लगा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन की 11930 डोज जिले को प्राप्त हो गयी है। इसके पहले जिले में दो बार ड्राई रन यानी पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि भारत में विकसित कोरोना वैक्सीन पूरी तरह प्रभावी है। कोल्ड चेन के मानकों को पूर्ण करते हुये यह वैक्सीन जिले में आई है। अत्याधुनिक तकनीक से हम कोल्ड चेन बनाए हुए हैं।
सीएमओ ने बताया कि पहले डोज के बाद दूसरा डोज 28वें दिन लगेगा। टीका लगने के बाद आधे घंटे तक टीकाकरण केंद्र पर रुकना होगा। प्रतिरक्षित व्यक्ति को यदि बेचैनी या किसी भी तरह की समस्या होती है तो निकटतम स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम और आशा को इसकी सूचना दें। इसके लिए एंबुलेंस सेवा 108 भी उपलब्ध रहेगी। प्रतिरक्षित व्यक्ति भी कोरोना अनुरूप व्यवहारों जैसे मास्क पहनना, हाथ की सफाई और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाये रखने का पालन करें। सीएमओ ने बताया कि उच्च जोखिम वाले समूहों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। इन्हें तीन समूहों में बांटा गया है। पहले समूह में हेल्थकेयर वर्कर, दूसरे समूह में फ्रंटलाइन वर्कर, तीसरे समूह में 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा जो पहले से ही किसी रोग से ग्रसित हैं।
रजिस्ट्रेशन के बाद एसएमएएस से मिलेगा वैक्सीनेशन का डिटेल
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि कोई व्यक्ति बिना पंजीकरण के कोरोना वैक्सीन नहीं प्राप्त कर सकता है। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण के बाद ही सत्र स्थल और समय की जानकारी दी जायेगी। फोटो, आईडी पंजीकरण और सत्यापन दोनों के लिए जरूरी है। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद लाभार्थी को वैक्सीनेशन की नियत तिथि, स्थान और समय के बारे में मोबाइल पर एसएमएएस प्राप्त होगा। कोरोना वैक्सीन की उचित खुराक मिलने पर लाभार्थी को उनके मोबाइल नंबर पर एक क्यूआर कोड आधारित प्रमाण पत्र भी भेजा जायेगा।
लाभार्थी बोले...
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आनंद कुमार ने कोरोना के टीका लगवाने के बाद कहा कि सबको टीका लगवाना चाहिए। यह टीका सुरक्षित है। इस टीके का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मी को यह टीका जल्द से जल्द लगा लेना चाहिए।
अनुपस्थित की बनेगी सूची
शुक्रवार को हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दिन कई ऐसे लोग भी रहे, जिनका नाम कोविन पोर्टल पर पंजीकृत था। लेकिन वह टीकाकरण के समय नहीं आए। अनुपस्थित लोगों की अब एक अलग सूची तैयार होगी। इन लोगों को टीकाकरण के लिए अलग से समय दिया जाएगा।
सत्यापन के लिए आवश्यक
अगर आप कोविड-19 टीकाकरण के लिए जा रहे हैं तो अपना एक पहचान पत्र ले आना न भूलें। इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी एवं पैन कार्ड, पासपोर्ट, जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी आधिकारिक प्रमाण पत्र, बैंक, पोस्ट ऑफिस की पासबुक, केंद्र, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा आईडी कार्ड आदि में कोई एक हो सकता है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
11 Dec 2024 15:59:23
लखनऊ : मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी के साथ देवर ने छेड़छाड़ की। पीड़िता के विरोध करने...
Comments