बलिया : आठ दिन बाद भी नहीं बदला राज्यमंत्री के विधान सभा क्षेत्र के इस गांव का फूंका ट्रांसफार्मर
On
दुबहर, बलिया। प्रदेश की योगी सरकार बिजली आपूर्ति के मामले में जहां खुद की पीठ थपथपा रही है, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में फूंके ट्रांसफार्मर को 72 घंटे में बदलने का सरकारी दावा हवा हवाई साबित हो रहा है।
गौरतलब है कि प्रदेश के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के विधान सभा क्षेत्र में 1857 की क्रांति के महानायक शहीद-ए-आजम मंगल पांडे का पैतृक गांव नगवां (पश्चिम टोला) है। इस गांव में लगा 63 केवी का ट्रांसफार्मर 8 दिनों से फूंक गया है। इससे ग्रामीण परेशान है, लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। इस उमसभरी गर्मी के बीच, विद्युत आपूर्ति न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि बिजली नहीं होने से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के लोगों को सूचना देने के बाद भी अब तक ट्रांसफार्मर नहीं लगना, विभागीय अधिकारियों की कर्तव्यहीनता को दर्शाता है।गांव के लोग 21वीं सदी में भी अंधेरे में जीने को विवश हैं।इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
14 Dec 2024 18:08:56
बैरिया, बलिया : बिहार सारण मलमलिया से मांगलिक कार्यक्रम से भाग लेकर वापस रानीगंज लौट रहे आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप...
Comments