बलिया : रुद्र महायज्ञ और राम कथा की कलश यात्रा, बड़ी संख्या में शामिल रहे श्रद्धालु
On
रतसर, बलिया। क्षेत्र के ग्राम सभा जनऊपुर में हुलहुल बाबा के मन्दिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ एवं रामकथा की भव्य कलश यात्रा शुक्रवार को निकाली गई। इसमें सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा का शुभारंभ यज्ञ स्थल से हुआ। यात्रा
ग्राम सभा मसहां, जगदेवपुर, अरईपुर, कोठियां, एकडेरवा, टड़ियां एवं सिकटौटी होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची, जहां यज्ञाचार्य पं. यज्ञेश पाण्डेय व गनेश तिवारी ने हवन पूजन कराया। कलश यात्रा का नेतृत्व यज्ञकर्ता बालक दास एवं अनाम दास धर्म ध्वजा लिए किया। इस दौरान धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, हर-हर महादेव, जय श्री राम का उद्घोष होता रहा। यात्रा में हाथी घोड़े और गाजे बाजे भी रहा। राजेश मिश्रा, मुलायम, छोटेलाल यादव, शशिभूषण यादव, पिन्टू सिंह चौहान, हीरा सिंह चौहान, बड़क, जितेन्द्र पासवान, सत्यप्रकाश यादव, सुनील यादव, आभिषेक यादव, सत्येन्द्र यादव, अमरनाथ चौहान, अजय, मनोज, मनीष, चेतन आदि शामिल रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
14 Dec 2024 16:48:19
बलिया : भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में चीन के ग्रैंडमास्टर डिंग लिरेन को हराकर इतिहास...
Comments