74 Kg गांजा लदी कार के साथ बलिया के दो युवक सोनभद्र में गिरफ्तार

74 Kg गांजा लदी कार के साथ बलिया के दो युवक सोनभद्र में गिरफ्तार


सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार मादक पदार्थो के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की कार्य योजना प्रचलित है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निर्देशन में स्वाट/सर्विलांस टीम तथा विण्डमगंज पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी। 06 फरवरी को स्वाट/सर्विलांस टीम व विण्डमगंज पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि उड़ीसा से मारूती सुजुकी स्विफ्ट कार यूपी 65 एपी 0232 द्वारा भारी मात्रा में नाजायज गांजा मादक पदार्थ लेकर तस्कर आने वाले हैं। सूचना पर स्वाट टीम/सर्विलांस प्रभारी व विण्डमगंज पुलिस के नेतृत्व में रीवा राची राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या 39 पर थाना तिराहे के पास गाढ़ा-बन्दी कर मारूती सुजुकी स्विफ्ट कार यूपी 65 एपी 0232 के साथ 02 अभियुक्तों को पकड़ लिया गया।क्षेत्राधिकारी दुद्धी की उपस्थिति में पकड़े गये व्यक्तियों की निशानदेही पर कार की डिग्गी में रखे गांजा के तीन बोरे बरामद हुए। इनमें से 01 बोरे का वजन 24 किलो व शेष 2 बोरो में प्रत्येक का वजन 25 किलो पाया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्तो ने बताया गया कि हम लोग यह गांजा उड़ीसा से बलिया लेकर जा रहे थे, जिसे आस-पास के जनपदो में अच्छी कीमत में बेचते है। यही हम लोगो का व्यवसाय है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया है।

गिरफ्तार व्यक्ति
1. प्रियांषू श्रीवास्तव पुत्र स्व. अवधेश कुमार श्रीवास्तव (निवासी बनकटा, बिचलाघाट थाना कोतवाली जनपद बलिया)।
2. मनीष गिरी पुत्र सतीश गिरी (निवासी गांव नगरी थाना सुखपुरा जनपद बलिया)। 

पुलिस टीम
01. प्रनि बृजमोहन सरोज थाना विण्डमगंज सोनभद्र।
02. उनि प्रदीप कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद सोनभद्र।
03. उनि सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सोनभद्र।
04. उनि संतोष कुमार सिंह थाना विण्डमगंज सोनभद्र।
05. हेका अरविन्द सिंह, हेका जितेन्द्र यादव, हेका अमर सिंह स्वाट टीम टीम सोनभद्र।
06. का. सौरभ राय, का. प्रकाष सिंह, का0 दिलीप कुमार कश्यप, का. अमित कुमार सिंह सर्विलान्स सेल अपराध शाखा सोनभद्र।
07. का. हरिओम यादव, का. चन्द्रशेखर पासवान थाना विण्डमगंज।

Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video