खुशखबरी : माघ मेला पर चलेंगी ये विशेष ट्रेनें, रेलवे ने जारी की समयसारिणी
On
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए माघ मेला पर विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
-05153 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी 13, 27 जनवरी, 10, 15, 26 फरवरी तथा 10 मार्च, 2021 को मंडुवाडीह से 22.30 बजे प्रस्थान कर कछवा रोड से 23.07 बजे, माधोसिंह से 23.25 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.42 बजे, दूसरे दिन हंडिया खास से 00.52 बजे तथा झूसी से 01.45 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 02.30 बजे पहॅुचेगी।
वापसी यात्रा में 05154 प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी 14, 28 जनवरी, 11, 16, 27 फरवरी तथा 11 मार्च, 2021 को प्रयागराज रामबाग से 11.00 बजे प्रस्थान कर झूसी से 11.25 बजे, हंडिया खास से 12.00 बजे, ज्ञानपुर रोड से 12.27 बजे, माधोसिंह से 12.42 बजे तथा कछवा रोड से 13.02 बजे छूटकर मंडुवाडीह 14.20 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगेंगे।
-05151 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी 14, 28 जनवरी, 11, 16, 27 फरवरी तथा 11 मार्च, 2021 को मंडुवाडीह से 06.00 बजे प्रस्थान कर कछवा रोड से 06.40 बजे, माधोसिंह से 07.13 बजे, ज्ञानपुर रोड से 07.40 बजे, हंडिया खास से 08.32 बजे, सैदाबाद से 08.48 बजे तथा झूसी से 09.35 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 10.05 बजे पहॅुचेगी।
वापसी यात्रा में 05152 प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी 14, 28 जनवरी, 11, 16, 27 फरवरी तथा 11 मार्च, 2021 को प्रयागराज रामबाग से 07.20 बजे प्रस्थान कर झूसी से 07.55 बजे, सैदाबाद से 08.10 बजे, हंडिया खास से 08.22 बजे, ज्ञानपुर रोड से 09.20 बजे, माधोसिंह से 09.45 बजे तथा कछवा रोड से 10.00 बजे छूटकर मंडुवाडीह 10.30 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगेंगे।
-05157 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी 10 फरवरी, 2021 को गोरखपुर से 15.30 बजे प्रस्थान कर चौरी चौरा से 16.10 बजे, देवरिया सदर से 16.35 बजे, भटनी से 17.00 बजे, सलेमपुर से 17.14 बजे, बेल्थरा रोड से 17.42 बजे, किड़िहरापुर से 18.00 बजे, मऊ से 18.25 बजे, दुल्लहपुर से 18.44 बजे, जखनिया से 18.54 बजे, सादात से 19.07 बजे, औंड़िहार से 19.40 बजे, सारनाथ से 20.02 बजे, वाराणसी सिटी से 20.15 बजे, वाराणसी से 20.35 बजे, मंडुवाडीह से 20.50 बजे, माधोसिंह से 21.38 बजे, ज्ञानपुर रोड से 22.27 बजे, हंडिया खास से 23.00 बजे तथा झूसी से 24.00 बजे छूटकर दूसरे दिन प्रयागराज रामबाग 00.45 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 05158 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर विशेष गाड़ी 11 फरवरी, 2021 को प्रयागराज रामबाग से 05.20 बजे प्रस्थान कर झूसी से 05.45 बजे, हंडिया खास से 06.32 बजे, ज्ञानपुर रोड सेे 07.12 बजे, माधोसिंह से 07.30 बजे, मंडुवाडीह से 08.15 बजे, वाराणसी से 08.40 बजे, वाराणसी सिटी से 08.55 बजे, सारनाथ से 09.07 बजे, औंड़िहार से 09.30 बजे, सादात से 10.05 बजे, जखनिया से 10.18 बजे, दुल्लहपुर 10.28 बजे, मऊ जं. 10.55 बजे, किड़िहरापुर से 11.32 बजे, बेल्थरा रोड से 12.04 बजे, सलेमपुर से 12.32 बजे, भटनी से 12.55 बजे, देवरिया सदर से 13.25 बजे, तथा चौरी चौरा से 13.47 बजे छूटकर गोरखपुर 14.30 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगेंगे।
-05155 भटनी-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी 10 फरवरी, 2021 को भटनी से 20.00 बजे प्रस्थान कर सलेमपुर से 20.14 बजे, बेल्थरा रोड से 20.40 बजे, किड़िहरापुर से 21.02 बजे, मऊ से 21.35 बजे, दुल्लहपुर से 21.57 बजे, जखनिया से 22.10 बजे, सादात से 22.28 बजे, औंड़िहार से 22.54 बजे, सारनाथ से 23.22 बजे, दूसरे दिन वाराणसी सिटी से 00.10 बजे, वाराणसी से 00.40 बजे, मंडुवाडीह से 01.00 बजे, माधोसिंह से 01.50 बजे, ज्ञानपुर रोड से 02.07 बजे, हंडिया खास से 02.52 बजे तथा झूसी से 03.35 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 04.05 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 05156 प्रयागराज रामबाग-भटनी मेला विशेष गाड़ी 11 फरवरी, 2021 को प्रयागराज रामबाग से 09.00 बजे, झूसी से 09.25 बजे, हंडिया खास से 09.50 बजे, ज्ञानपुर रोड सेे 10.17 बजे, माधोसिंह से 10.45 बजे, मंडुवाडीह से 11.40 बजे, वाराणसी से 12.10 बजे, वाराणसी सिटी से 12.30 बजे, सारनाथ से 12.42 बजे, औंड़िहार से 13.05 बजे, सादात से 13.30 बजे, जखनिया से 13.47 बजे, दुल्लहपुर 13.57 बजे, मऊ जं. 14.30 बजे, किड़िहरापुर से 15.07 बजे, बेल्थरा रोड से 15.26 बजे तथा सलेमपुर से 15.49 बजे छूटकर भटनी 16.00 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगेंगे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments