बलिया : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के हनुमानगंज ब्लॉक संयोजक बने अंकुर

बलिया : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के हनुमानगंज ब्लॉक संयोजक बने अंकुर


बलिया। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) के निर्देश के क्रम में जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में अधिकृत रूप से शिक्षकों की समस्याओं को रखने के लिए हनुमानगंज ईकाई का गठन किया गया। बुधवार को हनुमानगंज बीआरसी प्रांगण में आयोजित बैठक में ब्लॉक संयोजक अंकुर कुमार द्विवेदी तथा सह संयोजक अंजलि तोमर, सुजीत कुमार सिंह, विकेश सिंह, रवि पाण्डेय, शशिभान सिंह, आनंद पाण्डेय व बाशु गुप्ता को चुना गया। 


जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिस उद्देश्य को लेकर गठित हुआ है, उस पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास हो रहा है। कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के लिए दिन-रात तत्पर रहूंगा। एक नए शिक्षक समाज की स्थापना अपने जनपद में की जाएगी, जिसकी अपनी अलग पहचान होगी। जिला सह संयोजक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने शिक्षक हित में बात करते हुए आश्वासन दिया कि संगठन की तरफ से शिक्षकों के बीच जो भी समस्याएं उत्पन्न होती हैं, उन समस्याओं को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा कर पूर्ण समाधान किया जायेगा। इस अवसर पर कुलभूषण त्रिपाठी, नीरज उपाध्याय, अजीत सिंह, विजय राय, उत्कर्ष कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, मोनिका शुक्ला, प्रमोद कुमार सिंह, कृष्णानंद पाण्डेय, पिंकू उपाध्याय, प्रदीप यादव, धर्मेंद्र मौर्य, राघवेंद्र सिंह, संदीप गुप्ता,अग्निवेश सिंह,जितेंद्रयादव,सिद्धार्थ सिंह, वैभव उपाध्याय, अश्वनी पाण्डेय, सुशांत यादव एवं समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

Post Comments

Comments