सनबीम बलिया के पांच छात्रों को मिला सीबीएसई शीर्ष 0.1 स्कोर्र प्रमाण-पत्र, खुशी से झूमा विद्यालय परिवार
On
बलिया। भारत में एक साथ संचालित होने वाली सीबीएसई बोर्ड 2020 की 10वीं की परीक्षा में विशेष वरीयता वाले सनबीम स्कूल बलिया के पांच छात्रों का चयन 0.1 स्कोर्र प्रमाण पत्र के लिए हुआ है। इसकी जानकारी मिलते ही स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गयी।
स्कूल के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की मेहनत का प्रतिफल है कि 10वीं की परीक्षा में उपस्थित होने वाले सम्पूर्ण भारतवर्ष के छात्रों के बीच सनबीम स्कूल बलिया के छात्र आदित्य सिंह, आशुप्रिया गुप्ता, पूजा चौहान, राजवर्धन सिंह एवं समृद्धि चौरसिया को शीर्ष 0.1 स्कोरर प्रमाण-पत्र जारी कर सम्मानित किया है।
विद्यालय के निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने छात्रों की सफलता का श्रेय छात्रों की स्वयं की काबिलियत, उनके परिजनों का सहयोग और विद्यालय परिवार के प्रति उनकी पूर्ण आस्था एवं विश्वास तथा शिक्षकों के अथक परिश्रम को दिया। कहा कि इस विषम परिस्थिति में भी विद्यालय परिवार छात्रों के भविष्य को लेकर सजग रहा।
उन्होंने भरोसा भी दिलाया है कि छात्रों, उनके परिजनों और सनबीम स्कूल परिवार के समन्वय से ये छात्र हमेशा सफलता का नित नया कीर्तिमान गढ़कर, जिले के साथ-साथ पूरे देश का नाम रौशन करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने छात्रों के साथ ही शिक्षकों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी है।
प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए विद्यालय के अध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय, सचिव अरूण कुमार सिंह ने छात्रों एवं अभिभावको के साथ विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments