बलिया : रूपेश ने रेत पर उकेरी King of Ghajal, Tribute to Jagjit singh
On
बलिया। कला का क्षेत्र हो या कोई अन्य क्षेत्र... ऐसे कलाकार जिनकी जितनी प्रशंसा की जाय कम होगी। इस कलाकार ने प्रधानमंत्री के वाराणसी कार्यक्रम में भी अपनी कला कृतियों को सफेद बालू (रेत) पर उकेरी थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना तो की ही थी। कुछ एक टीवी चैनलों ने भी सीधा प्रसारण में दिखाया था।
जी हां, वह कलाकार जिले की बांसडीह तहसील अंतर्गत खरौनी गांव का निवासी रूपेश कुमार सिंह है। सामान्य परिवार से तालुकात रखने वाले रूपेश की एक ही चाहत है... गिनीज बुक में नाम दर्ज हो जाय और देश का नाम शिखर तक पहुंच जाय। यही वजह है की रूपेश अपनी दाढ़ी-मूछ भी छोड़ रखे हैं। दरअसल रूपेश वाराणसी स्थित काशी विद्यापीठ में अध्ययनरत छात्र हैं। यह तस्वीर भी रूपेश ने बनाई है, जो जगजीत (गजल गायक) की है। इसको देखकर समझा जा सकता है कि रूपेश कैसे कलाकार है। सोमवार की सुबह से लगे देर रात तक मेहनत करने का फ़ोटो देखकर ही पता चल जा रहा है कि रात का फोटो है।
नरेन्द्र मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments