बलिया : ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी व समर्थकों को पीटा, हवाई फायरिंग ; मुकदमा दर्ज
On
बलिया। ब्लाक प्रमुख चुनाव की तिथि अभी तय नहीं है, लेकिन सम्भावित दावेदार मैदान मारने को हर विधि अपनाना शुरु कर दिये है। ताजा मामला गड़वार ब्लॉक का है। वहां प्रमुख पद की चुनावी रार में एक ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के प्रतिनिधि अपने समर्थकों के साथ दूसरे पक्ष के ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी अतुल प्रताप सिंह के समर्थकों को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। घटना शुक्रवार देर शाम गड़वार कस्बा के नगरा मुख्य मार्ग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
शुक्रवार की देर शाम धनवती सलेम निवासी राणा प्रताप सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप लगाया कि तेजप्रताप सिंह, अजय गोंड़ व नरेंद्र सिंह के साथ वे कस्बा स्थित पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय भारती के घर के बाहर बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच, ब्लॉक प्रमुख पद प्रत्याशी के प्रतिनिधि भानु दुबे अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और संजय भारती को गाली के साथ गोली मारने की धमकी देते हुए उनके मकान में घुस गए। फिर, वहां से बाहर निकलकर हम लोगों के साथ भी उलझ गये। इस दौरान आरोपियों ने न सिर्फ पिस्टल सटाया, बल्कि लाठी डंडे से हमला कर घायल भी कर दिया। हवा में फायरिंग करते हुए गाड़ी से फरार हो गए। देर रात प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने राणा प्रताप सिंह की तहरीर पर भानु दुबे तथा उनके समर्थक अभिषेक, राजीव रंजन, सूर्यप्रताप, मनीष सिंह, जय सिंह, राहुल सिंह, अश्विनी सिंह तथा अमित सिंह के खिलाफ
धारा 147, 148, 323, 332 तथा 506 के तहत मुकदमा दर्ज लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
14 Dec 2024 16:48:19
बलिया : भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में चीन के ग्रैंडमास्टर डिंग लिरेन को हराकर इतिहास...
Comments