बलिया : एक-दूजे का हुआ प्रेमी जोड़ा, बड़ी दिलचस्प है इस इनकी प्रेम कहानी
On
मनियर, बलिया। चाहे यह दुनिया दीवार बने या मौत गले का हार बने। हम फिर भी उन्हें चाहेंगे, कोई रोक सकें तो रोक ले...। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है एक प्रेमी जोड़े ने। मामला मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव के ही एक युवक-युवती के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी और प्रेमिका का घर मात्र एक घर के अगल-बगल है।
बचपन से ही दोनों एक दूसरे को बहुत चाहते थे। जवानी की दहलीज पर कदम रखा तो उनकी आंखें चार हुई और प्रेम परवान चढ़ा। समय पाकर दोनों एक दूसरे से मिलते जुलते रहे। दोनों के बीच प्रेम की चर्चा आम लोगों में होने लगी तो प्रेमी को अपने पिता के पास बाहर नौकरी करने के लिए जाना पड़ा, लेेकिन दोनों में फोन से बात होती थी। उससे बोली कि मुझे भी अपने यहां ले चलो। प्रेमी अपना मजबूरी दर्शाते हुए कहा कि मेरे पास पैसा नहीं है। मैं कैसे आकर तुम्हें लेकर जाऊं ? प्रेमिका ने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं और उसने उसके अकाउंट में पैसे भेज दिए। वह आकर चुपके से प्रेमिका को लेकर चला गया, जहां उसका पिता रहता था। प्रेमिका के परिजन पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के सहयोग से दोनों गांव आए और पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों की कस्टडी में सौंप दिया। उसके बाद प्रेमिका खाना पीना छोड़ दी। जिद पर अड़ गई कि जब शादी होगी तो उसी से होगी। अगर दूसरे जगह कहीं शादी हुई तो मैं जान दे दूंगी। दोनों पक्षों को उनके आगे झुकना पड़ा और सैदपुर शिव मंदिर में दोनों की शादी शनिवार को संपन्न हो गई।
वीरेन्द्र सिंह
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments