बागी धरती ने अपने प्रिय नेता नीरज शेखर की कुछ यूं की आगवानी, देखें तस्वीरें
On
बलिया। पुनः निर्वाचित होकर गृह जनपद बलिया पहुंचे भाजपा के राज्य सभा सांसद नीरज शेखर का स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों एवं समर्थकों ने गर्मजोशी से किया। गाजीपुर से बलिया तक जगह-जगह लोगों ने अपने प्रिय नेता की आगवानी किया।
फिर भाजपा के जनपदीय कार्यालय पर पहुंचे सांसद के स्वागत में समारोह का आयोजन किया गया। स्वागत समारोह में श्री शेखर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश सरकार जनहित की तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है, जिसका क्रियान्वयन बिना भेदभाव किया जा रहा है।
प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में सरकार द्वारा बहुत ही लाभकारी कार्य हो रहा है। इस सरकार में अपराधी या तो प्रदेश से बाहर है या सलाखों के पीछे। कहा कि 2022 में पुनः भाजपा की सरकार बनेगी।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी, राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, रणधीर सिंह, उपेन्द्र सिंह, प्रधान रामपुर महावल धर्मवीर सिंह, प्रवीण सिंह मिंकु, अविनाश सिंह, संतोष सिंह, कमलेश सिंह, अमित सिंह, अदालत सिंह, गोलू सिंह, मनीष सिंह, विशाल यादव, शारदानंद सिंह, अभयानंद सिंह, निशू श्रीवास्तव, अंशु सरावगी, संतोष वर्मा, संजय यादव, देवेंद्र यादव, सुनीता श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह, अरुण सिंह, राजीव मोहन चौधरी, रामजी सिंह, आलोक शुक्ला, विनोद दूवे, प्रदीप सिंह, विजय बहादुर सिंह, उपेंद्र सिंह, अशोक यादव, आशीष प्रताप सिंह, अरविंद सिंह, अंकुर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
13 Dec 2024 18:39:51
बलिया : परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ...
Comments