बलिया : बीएसए कार्यालय से ससम्मान विदा हुए तीन शिक्षा अधिकारी, भावुकता में भींगीं पलकें
On
बलिया। जिले से स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पटेल, नरेन्द्र कुमार सोनकर व हेमंत मिश्र को बीएसए कार्यालय से सोमवार को ससम्मान विदा किया गया। बीएसए शिवनारायण सिंह की उपस्थिति में आयोजित विदाई समारोह का पल काफी भावुक रहा। लम्बे समय तक बलिया में कार्य करने वाले खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पटेल, नरेन्द्र कुमार सोनकर व हेमंत मिश्र की कार्य कुशलता की चर्चा करते हुए बीएसए कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके साथ गुजारे वक्त पर प्रकाश डाला। इस मौके पर बीईओ अवधेश कुमार राय, लालजी शर्मा, ओपी दूबे, प्रभात श्रीवास्तव, मोतीचंद चौरसिया, धर्मेंद्र कुमार, पंकज चतुर्वेदी, लोकेश मिश्ना, हिमांशु मिश्रा, रत्नशंकर पांडेय, डीसी नुरुल हुदा, स्टेनो संजय कुंवर, डीसी शिव सौरभ गुप्ता के अलावा शिक्षक नेता राजेश सिंह, एआरपी अजयकांत, मुमताज इत्यादि मौजूद रहे। संचालन अब्दुल अव्वल ने किया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments