लखनऊ की मुर्गी दाना कंपनी के ब्रांड हेड मैनेजर समेत तीन पर बलिया में धोखाधड़ी का मुकदमा

लखनऊ की मुर्गी दाना कंपनी के ब्रांड हेड मैनेजर समेत तीन पर बलिया में धोखाधड़ी का मुकदमा


बलिया। लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में स्थित ग्रीनवे ट्रेडकाम लि. कम्पनी यूपीएसईडीसी अमौसी इन्डस्ट्रीयल एरिया नादरगंज के ब्रांच हेड मैनेजर भरत उपाध्याय के विरुद्घ बांसडीह कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा कम्पनी के लीगल एवं रिकवरी एक्जीकेटिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दर्ज कराया है। 

पोल्ट्री (मुर्गीदाना) का उत्पाद तथा विक्रय का काम करने वाली इस कम्पनी के लिये डीलर, ग्राहक व व्यापारी का बिजनेस के लेखा जोखा का एक लेजर एकाउण्ट उसके नाम पर बनाया जाता है। उसमें सम्बन्धित डीलर व व्यापरी के मुर्गीदाना आपूर्ति जमा धन राशि का पूरा विवरण दर्ज किया जाता है। मुर्गीदाना व्यवसाय से सम्बन्धित डीलर / फर्म स्वामी (प्रोपराइटर) जो बालिग एवं स्वस्थचित होता है। वह कम्पनी में कमीशन एजेन्ट के रूप में व्यवसाय करता है, जिसके लिये उसे निर्धारित कमीशन धनराशि टीयूडी (Turm over Discount) धनराशि सहित उसके क्रेडिट खाते में जमा कर दिया जाता है, क्योंकि मुर्गीदाना व्यवसाय की पूर्ण कीमत सम्बन्धित डीलर / फर्म स्वामी में न्यस्त (Intrust) रहती है, ताकि वह बिक्री कर पूरी कीमत कम्पनी के खाते में बिना बेईमानी एवं टुर्विनियोग के जमा करता है। 

उक्त सभी विवरण सम्बन्धित लेजर एकाउण्ट में अंकित रहता है। कम्पनी के भूतपूर्व नियुक्त ब्रान्डहेड भरत कुमार उपाध्याय तथा इनके अधीन नियुक्त एरिया सेल्स प्रतिनिधि शशिधर पाण्डेय ने दुरभिसंधि करके कपटपूर्ण व बेईमानी से षडयन्त्र के तहत डीलर अनूप कुमार सिंह (निवासी कैथवली, थाना बासडीह बलिया का कम्पनी की निर्धारित डीलरडाटा शीट पर फार्म भरवाकर व हस्ताक्षर कराकर केवल एरिया सेल्स मैनेजर का हस्ताक्षर कराये एवं स्वयं अपना हस्ताक्षर नहीं करके सिंह पोल्टी फार्म के नाम से मुर्गीदाना व्यवसाय वर्ष 2019-20 मार्च तक व्यवसाय किये। 

अनूप सिंह इन एक वर्ष में सम्पूर्ण व्यवसाय में किये गये भुगतान व कमीशन टीयूडी धनराशि तथा सेल डिस्काउन्ट धनराशि को क्रेडिट खाता में जमा होने के बाद व्यवसाय का कुल बकाया धनराशि रुपया 98,133 का भुगतान नहीं करके व्यवसाय भी बन्द कर दिये है। जबकि पिछले दो वर्षों में क्रेडिट खाते में कुल 141167/- कमीशन टीयूडी तथा सेल डिस्काउन्ट का कुल रुपया 38,640/ भी कम्पनी की तरफ से जमा किया गया है।कम्पनी द्वारा उक्त बकाया धनराशि 98133  के भुगतान के लिये काफी प्रयास किया गया। इस बकाये धनराशि ब्रान्डहेड भरत कुमार उपाध्याय तथा एरिया सेल्स प्रतिनिधि शशिधर पाण्डेय द्वारा बिना जमा कराये तथा एकाण्ट लेजर पर डीलर अनूप कुमार सिंह उपरोक्त का बिना मिलान व हस्ताक्षर कराये सितम्बर 2020 में कम्पनी से त्यागपत्र देकर दूसरी मुर्गीदाना कम्पनी में ज्वाइन कर लिये।

आरोप है कि कम्पनी के एडमिन हेड संजय शर्मा द्वारा बार-बार अनुरोध के बाद भी भरत उपाध्याय लेजर को मिलान नहीं कराये। इस प्रकार भरत उपाध्याय भूतपूर्व ब्रान्डेहेड एवं  शशिधर पाण्डेय भूतपूर्व एरिया सेल्स प्रतिनिधि ने डीलर अनून कुमार सिंह उपरोक्त के साथ षडयंत्र के तहत धोखाधडी कपटपूर्ण एव बेईमानी से अपराधिक न्यास भंग करते हुए कम्पनी के बकाये धनराशि 98133 को हड़प लिए है। 

पुलिस ने भरत कुमार उपाध्याय पुत्र विनोद कुमार उपाध्याय (निवासी मधोरामपुर थाना परसीपुर, जिला-संतरविदास नगर), भूतपूर्व एरिया सेल्स प्रतिनिधि शशिधर पाण्डेय एवं डीलर अनूप कुमार सिंह के विरुद्ध धारा 406 व 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बांसडीह इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि भरत उपाध्याय समेत तीन लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Post Comments

Comments

Latest News

Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी... Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने