बलिया : इस रेल रूट पर 25 मार्च को होगा स्पीड ट्रायल, रेलवे ने किया अलर्ट
On
वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के इंदारा-फेफना खंड के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्वी सर्किल मो. लतीफ़ खान 25 मार्च को इंदारा-फेफना खंड पर विद्युतीकरण कार्यों का संरक्षा निरीक्षण तथा विद्युतीकृत लाइन पर विद्युत इंजन से स्पीड ट्रायल भी करेंगे।
ज्ञातव्य हो कि पहली बार नए ट्रैक पर ट्रेन चलेगी और नए ओवरहेड ट्रैक्शन पर 25 किलोवाट का हाई टेंशन विद्युत धारा प्रवाहित होगी आम क्षेत्रीय जनता को चेतावनी दी जाती है कि वे अब इस खण्ड को विद्युतीकृत मानें तथा रेलवे ट्रैक एवं ट्रैक्शन से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें। रेलवे ने आमजन से कहा है कि इस दौरान इस विद्युतीकृत रेल पथ पर न जाएं ना ही अपने बच्चों अथवा अपने पशुओं को ट्रैक पर जाने दें।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
11 Dec 2024 18:41:59
Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र के बीरा भाँटी गाँव में काफी दिनों से चल रहे जमीनी विवाद में बुधवार...
Comments