बलिया : बीएसए ने प्रभारी समेत तीन शिक्षकों का रोका वेतन, गंभीर है आरोप
On
बलिया। शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के उच्च प्राथमिक विद्यालय पर्वतपुर का प्रभार प्रावि लखरांव खरौनी पर तैनात सअ अजय कुमार के पास है, जबकि पर्वतपुर पर सअ अनिल कुमार एवं एकलव्य कुमार की तैनाती है। बावजूद इसके उच्च प्राथमिक विद्यालय पर्वतपुर के कार्यालय में ताला लगा हुआ है। बार-बार निर्देश के बाद भी अनिल कुमार द्वारा चार्ज नहीं लिया जा रहा है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी बांसडीह द्वारा बीएसए को प्रेषित आख्या के मुताबिक, 21 अगस्त 2021 को सअ अनिल कुमार एवं एकलव्य कुमार ने एक साथ अवकाश लेकर विद्यालय बन्द कर दिया। वहीं, अजय कुमार द्वारा भी विद्यालय पर उपस्थित होकर ठीक प्रकार से कार्य नहीं किया जा रहा है। इसके आलोक में बीएसए शिवनारायण सिंह ने अनिल कुमार एवं एकलव्य कुमार तथा अजय कुमार का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया है। साथ ही निर्देशित किया है कि अजय कुमार उच्च प्रावि पर्वतपुर के वरिष्ठ अध्यापक को प्रभार हस्तगत कर दें। साथ ही उक्त आरोप के सम्बंध में तीनों शिक्षक अपना स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित अधोहस्ताक्षरी को एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करें। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने की स्थिति में संगत प्राविधान के अन्तर्गत किसी भी दण्ड के लिए व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments