बलिया : सरकार के खिलाफ जमकर आग उगले शिक्षक-कर्मचारी, लगे ऐसे-ऐसे नारे ; देखें लाइव

बलिया : सरकार के खिलाफ जमकर आग उगले शिक्षक-कर्मचारी, लगे ऐसे-ऐसे नारे ; देखें लाइव








बलिया। 'पुरानी पेंशन भीख नहीं, यह अधिकार हमारा है', 'हमें नई और तुम्हें पुरानी, अब न चलेगी यह मनमानी', 'हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है' व 'चाहे जो मजबूरी हो, हमारी मांगें पूरी हो' इत्यादि नारों के साथ कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के आह्वान पर मंगलवार को शिक्षक-कर्मचारियों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली। जुलूस में शामिल हजारों शिक्षक-कर्मचारी शहर में भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार को पुरानी पेंशन, कैशलेस चिकित्सा, 7वें वेतन आयोग की वेतन विसंगति समेत सरकार को सम्बोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इसमें शिक्षामित्रों व अनुदेशक को नियमित करने व आशा बहु, रसोइया, आंगनबाड़ी सहित सभी संविदाकर्मियों का न्यूनतम मानदेय 21 हजार करने एवं राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग भी शामिल है।


कलेक्ट्रेट परिसर ने जुटे कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए परिषद की जिलाध्यक्ष सत्या सिंह ने कहा कि अभी तो यह अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है। स्पष्ट किया कि सरकार ने अगर कर्मचारियों की जायज मांगें नहीं मानी तो आने वाले चुनाव में उनको गंभीर परिणाम देखने को मिलेंगे। 



कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकारी पुरानी पेंशन बहाल करने और कर्मचारियों के हित में तमाम वादे करती है, लेकिन सत्ता में आने  के बाद उसे पूरा करने से भागती है। यही हाल वर्तमान सरकार का भी है। अधिकार मंच के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक-कर्मचारी अपना हक मांग रहे है, भीख नहीं। हम अपनी एकता के बदौलत सभी मांग पूरी होने तक संघर्ष करेंगे। महासचिव वेद प्रकाश पांडेय ने कहा कि हमारी लड़ाई मांग पत्र का हर एक मांग पूरी होने तक जारी रहेगी।राजेश पांडेय समेत अन्य वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि जब तक कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं हो जाती है, यह लड़ाई जारी रहेगी। 


इस दौरान कर्मचारी नेता सुशील त्रिपाठी, ब्रजेश सिंह, अजय मिश्र, संजय कुंवर, बृजबिहारी सिंह, अरविंद गुप्ता, कौशल उपाध्याय, संजय भारती, अरविंद सिंह, रामशंकर शर्मा, अजीत, बृजमोहन, एलबी शर्मा, करुणेश श्रीवास्तव, ददन भारती, छट्ठू यादव, अभय मिश्र, देवप्रकाश सिंह, विनोद मिश्र, मुकेश उपाध्याय, लाल बाबू, जितेंद्र कुमार, धनंजय, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के सुशील पांडेय कान्ह जी, अनिल सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के अरविंद राय, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के राहुल सिंह, शिक्षामित्र संघ के पंकज सिंह, शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, अजय सिंह, अनिल पांडेय, अजीत पांडेय, ज्ञानेन्द्र प्रसाद, चंदन सिंह, सुशील कुमार, तुषार कांत राय, वीरेंद्र प्रताप यादव, तेजप्रताप सिंह, विद्यासागर दूबे, केके सिंह, सुनील सिंह, अशोक यादव, चंदन सिंह, ब्लॉक मंत्री सतीश चंद वर्मा, प्रवीण ओझा, सुरेश आजाद, टुनटुन प्रसाद, संजय दूबे, ओमप्रकाश, उदय नारायण राम, सैफुद्दीन, विनय यादव, अवधेश प्रसाद, शक्ति मिश्र, सन्तोष तिवारी, बीके पाठक, समरजीत बहादुर सिंह, उमेश सिंह, उपेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, योगेन्द्र सिंह, राधेश्याम पांडेय, दुष्यंत सिंह, व्यास यादव सहित हजारों कर्मचारी थे।


शिक्षक-कर्मचारियों में दिखा गजब का उत्साह

कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच द्वारा आयोजित बाइक जुलूस को लेकर उमड़े शिक्षक-कर्मचारियों के जनसैलाब को देख प्रशासन हलकान रहा। बड़ी संख्या में पुलिस के जवान जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने को मुस्तैद दिखे। नया चौक पर जुलूस के लिए जुटे शिक्षक-कर्मचारियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। शिक्षक-कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। यहां जुलूस को व्यवस्थित तरीके से निकालने के लिए मंच के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह व महासचिव वेद प्रकाश पांडेय जुटे रहे।

Post Comments

Comments

Latest News

छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर... छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
लखनऊ : मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी के साथ देवर ने छेड़छाड़ की। पीड़िता के विरोध करने...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने
24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द
11 December Ka Rashifal : 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल
11 और 13 दिसम्बर को परिवर्तित मार्ग पर चलेगी यह ट्रेन
11 दिसम्बर को बदले रूट से जायेगी बलिया से चलने वाली यह ट्रेन