हाॅकी बलिया का विजयी आगाज, आजमगढ़ को दी शिकस्त
On
आजमगढ़। अब्बुलैस खान मेमोरियल हाॅकी प्रतियोगिता में हाॅकी बलिया ने शानदार विजयी आगाज किया। आजमगढ़ शिब्ली कालेज खेल मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता में पहले मैच में बलिया ने आजमगढ़ को टाइब्रेकर में 4-1 से शिकस्त दिया। कोरोना महामारी के कारण लम्बे समय बाद बलिया से बाहर खेल रही हाॅकी बलिया की पुरूष टीम ने शानदार विजयी आगाज किया। संहर्षपूर्ण मुकाबले में निर्धारित समय में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। हालाकि दोनों टीमों ने गोल करने के मौके भी गंवाए। मैच का निर्णय टाईब्रेकर से निकला, जहां बलिया ने आजमगढ़ को 4-1 से पराजित किया। बलिया की तरफ से क्रमशः आयुष, राजबहादुर, विशाल व मोहम्मद तवरेज ने गोल किया। गोलकीपर हेमन्त सिंह के शानदार बचाव की बदौलत बलिया टाईब्रेकर में विजयी रही। उक्त जानकारी हाॅकी बलिया के प्रशिक्षक मोहम्मद इरफान ने दी।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
11 Dec 2024 18:41:59
Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र के बीरा भाँटी गाँव में काफी दिनों से चल रहे जमीनी विवाद में बुधवार...
Comments