जी हां ! बागी बलिया से गुजरता है देश का सबसे खराब एनएच, जान लें इसकी हकीकत

जी हां ! बागी बलिया से गुजरता है देश का सबसे खराब एनएच, जान लें इसकी हकीकत


बैरिया, बलिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बेलहरी से लेकर माझी घाट तक बने बड़े-बड़े गड्ढे व क्षतिग्रस्त जयप्रभा सेतु के एप्रोच मार्ग पर आए दिन ट्रकों के फंसने का सिलसिला जारी है। ट्रकों के फंसने से आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। इससे लोगों को भारी असुविधा होती है। अत्याधिक दिक्कत बारिश होने पर होती है, क्योंकि उक्त सड़क के पानी में डूब जाने के कारण पता ही नहीं चलता कि सड़क पर गड्ढे कहां-कहां हैं।
गौरतलब हो कि पिछले पांच वर्षों से यह सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। यह बात अलग है कि समय-समय पर उक्त सड़क के मरम्मत के नाम पर कार्यदायी संस्था द्वारा ठेकेदारों से मिलकर धन का बंदरबांट होता रहा है, लेकिन स्थिति जस की तस है। सड़क पर पता ही नहीं चलता कि गड्ढे में सड़क है, या सड़क में गड्ढा है।

विभाग ने बनाया कामचलाऊं
जयप्रभा सेतु का एप्रोच मार्ग पिछले दिनों भारी बारिश के कारण बह गया था। तब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आनन-फानन में ईंट के टुकड़े व मिट्टी भरकर एप्रोच मार्ग को आने-जाने लायक बना दिया गया, लेकिन पीच नहीं किया गया था। पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण एप्रोच मार्ग पर भी गड्ढे बन गए हैं, जिसमें ट्रक के फंस जा रहे हैं। 

बोले अफसर
एनएचआई के परियोजना प्रबंधक पंकज पवार ने बताया कि जैसे ही एप्रोच मार्ग पर भरी गई मिट्टी सुख जा रही है। वैसे ही उसे पीच करा दिया जाएगा। बरसात के कारण समस्या आ रही है, जिसे जल्द ठीक करा दिया जाएगा। 

ग्रामीणों ने लगाया बंदरबांट का आरोप
वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त सड़क के मरम्मत के नाम पर विभाग द्वारा अभी तक कागजी खानापूर्ति कर धन का बंदरबांट किया गया है। चाहे राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग हो चाहे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सबने मरम्मत कार्य में गड़बड़ी की है, जिसकी जांच कराई जाए तो भारी घपला सामने आएगा। माझी से नौका टोला तक स्थिति बद से बदतर है। वहीं मांझी से लेकर बेलहरी तक सड़क पर बने गड्ढे लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। आए दिन ट्रकों का फंसना धसना आम बात है। जब तक इस मार्ग का कायाकल्प नहीं किया जाएगा, यह समस्या बनी रहेगी।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी... Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने