बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े दो बाइक चोर, बाइकें भी बरामद
On
बैरिया, बलिया। बैरिया पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से 02 बाइक भी बरामद किया है। एसओजी टीम प्रभारी संजय सरोज मय हमराह व थाना बैरिया के उप निरीक्षक गिरिजेश सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चिरैयामोड़ (बैरिया) से आलोक यादव उर्फ गौतम पुत्र स्व. केदार यादव (निवासी दयाछपरा, बैरिया) व आकाश यादव पुत्र लालमोहन यादव (निवासी डोमरी थाना मांझी सारण बिहार) को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि ये मोटरसाईकिल चोरी की है, जिसका नम्बर प्लेट बदलकर वे बिहार बेचने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 411/ 413/ 414/ 420/ 467/ 468/ 471 भादवि पंजीकृत किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में संजय सरोज प्रभारी एसओजी टीम, उनि गिरिजेश सिंह थाना बैरिया, एसओजी हेड कां. अतुल सिंह व अनूप सिंह तथा कां. इस्तियाक अहमद शामिल रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
14 December Ka Rashifal : आज कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें दैनिक राशिफल
14 Dec 2024 05:02:44
मेष मेष राशि वालों का मन अशांत रहेगा। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। धैर्यशीलता बनाए रखें। कारोबार में वृद्धि । किसी...
Comments