समिति ने लिया निर्णय : बलिया में भव्य होगा चन्द्रशेखर हाॅफ मैराथन

समिति ने लिया निर्णय : बलिया में भव्य होगा चन्द्रशेखर हाॅफ मैराथन


बलिया। राष्ट्रनायक चन्द्रशेखर मैराथन समिति के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ चन्द्रशेखर हाॅफ मैराथन का आयोजन भव्य होगा। राज्य सभा सांसद नीरज शेखर के चन्द्रशेखर नगर स्थित आवास पर समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। पुरूष वर्ग के लिए आयोजित होने वाली यह हाॅफ मैराथन उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन से सम्बद्ध है। विजेता खिलाड़ियों के लिए विगत वर्षो के अनुरूप ही पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। प्रथम 51,000, द्वितीय 25,000, तृतीय 15,000, चतुर्थ 8,000 एवं पंचम 4,000 रूपये धनराशि के अलावा 21वें स्थान तक के धावकों को पुरस्कृत किया जाएगा। 

विदित हो कि पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की जयंती (17 अप्रैल) पर आयोजित होने वाली इस हाॅफ मैराथन का आयोजन जनपद में वर्ष 2016 से हो रहा है। विगत वर्षों में आयोजित इस हाॅफ मैराथन में देश के नामचीन धावकों के अलावा केन्या व इथियोपिया मूल के धावक भी प्रतिभाग करते रहे हैं। गत वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से हाॅफ मैराथन का आयोजन नहींं किया जा सका। 
बुधवार को आयोजित बैठक में समिति के सचिव उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हाॅफ मैराथन के आयोजन हेतु अति शीघ्र जिला प्रशासन से अनुमति लेकर तैयारियों में तेजी लायी जाएगी। साथ ही गत वर्ष के अनुभवों के साथ समिति पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के विराट व्यक्तिगत के अनुरूप हाॅफ मैराथन का आयोजन भव्यतम कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कोषाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने गत आयोजन के आय व्यय का लेखा जोखा समिति के सामने रखा। बैठक में धर्मवीर सिंह, शशिकान्त ओझा, प्रदीप यादव, ओंकार नाथ पाण्डेय, मनोज शर्मा, संतोष सिंह, अनिल सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, उमेश सिंह, नीरज राय आदि ने मैराथन की भव्यता के लिए अपने विचार रखे। इनके अतिरिक्त अजय मिश्र, सिद्धार्थ शंकर सिंह, अमित गिरी, गणेश सिंह, राजीव गुप्ता, मोहम्मद इरफान, सेतनाथ सिंह, चन्दन सिंह, भावतोष पाण्डेय, दिनेश राय, रूस्तम अली व अजीत यादव आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र के बीरा भाँटी गाँव में काफी दिनों से चल रहे जमीनी विवाद में बुधवार...
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने
24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द