बलिया : मुकदमा दर्ज होते ही थाने पहुंचे युवक-युवती, फिर...
On
बैरिया, बलिया। पीड़िया के दिन एक युवती को गांव के ही युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगाये जाने का मामला नया मोड़ ले लिया है। युवक के अभिभावकों ने युवक और युवती को लखनऊ से पकड़कर बैरिया पुलिस के हवाले मंगलवार को कर दिया। पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है। वहीं, दोनों के परिजन थाने में युवक युवती को समझाने का प्रयास करते रहे।
16 दिसम्बर को युवती अपनी सहेली के साथ पीड़िया विर्सजन करने गंगा नदी के किनारे गयी थी, तब से लौटी नहीं। युवती के चाचा ने बैरिया थाने में नामजद तहरीर दी। आरोप था कि गांव के ही एक युवक उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया है। चाचा ने भगाने वाले युवक व उसके परिवार से भतीजी तथा अपने परिवार को जान का खतरा भी बताया था। जांचोपरांत सोमवार को पुलिस ने धारा 366 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। इधर थाने मेंं मुकदमा दर्ज हुआ, उधर युवक के परिजनों ने लखनऊ मेें दोनों को पकड़ लिया। युवक के पिता ने बताया कि मेरा पुत्र लखनऊ में पढ़ता है। वह गांव भी नहीं आया था। पता नहीं यह घटना कैसे हुई। थाने पर तैनात प्रभारी उप निरीक्षक विनोद तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज है। ऐसे मे कानून के हिसाब से ही मामले को सम्पादित किया जायेगा।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments