बलिया : हो-हल्ला के बीच SDM ने मानी मांगें, बेमियादी अनशन समाप्त

बलिया : हो-हल्ला के बीच SDM ने मानी मांगें, बेमियादी अनशन समाप्त


हल्दी, बलिया। राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर स्थित हल्दी ढ़ाले से बाढ़ क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क व पुलिया के निर्माण तथा मरम्मत समेत पांच सूत्रीय मांगो के समर्थन में चल रहा आमरण अनशन रविवार की शाम काफी हो-हल्ला के बीच एसडीएम की पहल पर समाप्त हो गया। एसडीएम ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।  

यह भी पढ़े Green Field Expressway : अंडरपास के लिए DM-SDM, मंत्री और राज्यसभा सांसद से मिले किसान, देखें Video

गौरतलब हो कि सड़कों की बदहाली के खिलाफ हल्दी ढाले पर आजाद भोला पाण्डेय, आनंद प्रकाश पाण्डेय, छोटू उपाध्याय व पीयूष पाण्डेय आमरण अनशन पर बैठे थे। पांचवे दिन रविवार की देर शाम भारी हो-हल्ला के बाद एसडीएम सदर राजेश यादव ने अनशनकारियों की मांगों को मानने के बाद जूस पिलाया। इससे पूर्व युवाओं द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया। इस मौके पर पीडब्यूडी के अधिशासी अभियंता एके सिंह, सीओ बैरिया राकेश कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष हल्दी सत्येन्द्र कुमार राय, बैरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार त्रिपाठी, दुबहर थानाध्यक्ष अनिल चन्द्र तिवारी अपने दलबल के साथ मौजूद रहे।

यह भी पढ़े Ballia News : अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों के लिए अच्छी खबर, पढ़ाई के लिए करें ऑनलाइन आवेदन


आतीश उपाध्याय

Post Comments

Comments