बलिया : एक समान शिक्षा को लेकर रखा उपवास
On
बैरिया, बलिया। बैरिया तिराहे पर मैनेजर सिंह स्मारक पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को उपवास किया। इनकी मांग में शिक्षा एक समान हो, पूर्व व वर्तमान सांसद व विधायक, अधिकारी अपने बच्चों को या तो सरकारी विद्यालयों में पढ़ाएं या फिर सरकार के तरफ से मिलने वाली सुविधाएं छोड़ दें। सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन सुचारू रूप से चले और शिक्षक छात्रों की संख्या के अनुरूप उपस्थित रहे।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव कभी साइकिल यात्रा तो कभी दंडवत यात्रा झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली आदि कई राज्यों में जाकर वहां के मुख्यमंत्रियों को तथा नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के दफ्तर में जाकर अपना मांग पत्र दे चुके हैं। शुक्रवार को इसी क्रम में अपनी मांगों को लेकर बैरिया तिराहे पर अपने साथियों के साथ राधेश्याम यादव ने एक दिवसीय उपवास व्रत रखा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पूरे भारत में सभी के बच्चों के लिए एक समान शिक्षा व्यवस्था की मांग की तथा अपने भी विचार रखे। इस अवसर पर गुड्डू गुप्ता, अजय नारायण सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, लल्लन तिवारी, राकेश केसरी, संजय यादव, रामलाल, अजय यादव, त्रिवेणी सिंह, योगेंद्र प्रजापति, काशी नाथ पांडे, गोपाल गुप्ता, पंकज यादव, विकास श्रीवास्तव, क्रिसियन पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
14 Dec 2024 18:08:56
बैरिया, बलिया : बिहार सारण मलमलिया से मांगलिक कार्यक्रम से भाग लेकर वापस रानीगंज लौट रहे आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप...
Comments