बलिया में कोरोना से एक और शिक्षक की मौत
On
बलिया। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में यूपी पंचायत चुनाव सम्पन्न हो गया, लेकिन चुनाव ड्यूटी करने वाले शिक्षक-कर्मचारियों की असमय मौत का सिलसिला अब तक नहीं थमा। बात सिर्फ बलिया बेसिक शिक्षा विभाग की करें तो बुधवार को हुई एक और सहायक अध्यापक की मौत के साथ मृतकों की संख्या 30 पहुंच गयी।
बताया जा रहा है कि शिक्षा क्षेत्र नवानगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय गांगकिशोर पर तैनात सहायक अध्यापक शमशुद्दीन अंसारी की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मेें ड्यूटी लगी थी। चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद से शमशुद्दीन अंसारी बिमार थे। कोविड पॉजिटिव होने के बाद इन्हें आजमगढ में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार की सुबह अचानक आक्सीजन लेवल घट जाने के कारण उनका निधन हो गया। प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर के अध्यक्ष सुशील कुमार, मंत्री विनय कुमार यादव, जहीर आलम अंसारी, मोहनकान्त राय, अमरनाथ यादव, सुभाष राम, हसमत अली, ओम प्रकाश राय, विद्या शंकर तिवारी, सत्येन्द्र राय, अभिलाष चन्द्र मिश्रा, मुनीन्द्र यादव , सच्चिदानन्द इत्यादि समस्त शिक्षकों ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments