बलिया में Road Accident : तीन युवक घायल, दो रेफर
On
दुबहर, बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के उदयपुरा चट्टी स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास तेज रफ्तार कमांडर जीप ने पल्सर व मारुति को चपेट में ले ली। हादसे में टेंट लगा रहे युवक के अलावा पल्सर सवार दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना के बाद कमांडर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। आरक्षी वीरेंद्र कुमार द्विवेदी व दीवान रईस अहमद ने तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने तीन को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
दुबहर थाना क्षेत्र के नगवां निवासी अर्जुन साहनी (24) पुत्र गौरीशंकर साहनी व जयसिंह (42) बुधवार को बलिया जा रहे थे।सेक्रेड हार्ट स्कूल के सामने अंजनी गोंड (21) पुत्र स्व. ताड़केश्वर गोंड टेेंट लगा रहा था। इसी बीच, बैरिया की ओर से आ रही कमांडर जीप ने टक्कर मार दी। जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने अंजनी गोंड व अर्जुन साहनी को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। सूचना पर थाना प्रभारी अनिल चंद्र तिवारी भी पहुंच गये।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’
14 Dec 2024 10:34:40
Allu Arjun First Statement After Bail : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो गए हैं। जमानत के बाद...
Comments