बलिया : किसी को 'भान' भी नहीं हुआ और अग्निपीड़ितों के बीच 'रहनुमा' बनकर पहुंचे 'सूर्य'
बैरिया, बलिया। राजनीति और सेवा में बड़ा अन्तर है।किसी दूसरे के दुख से जब हृदय दुखी होता है तो सेवा का भाव हृदय से अपने आप प्रकट हो जाता है। दोकटी थाना क्षेत्र के पश्चमी बाबू के डेरा में मंगलवार को आगलगी की घटना की सूचना पर पहुंचे समाज सेवी व सपा नेता सूर्यभान सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया। पीड़ितों को तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराया। अगलगी की इस घटना में तुलसी यादव, बच्चालाल यादव, मनोज यादव, नन्द लाल यादव, महाबीर यादव की काफी क्षति हुई हैं। इसकी भरपाई करना तो मुश्किल है, लेकिन ऐसी घड़ी में विशाल हृदय का परिचय देते हुए श्री सिंह ने तुलसी यादव को बीस हजार नकद, बच्चा यादव को दस हजार रुपया नकद, नन्द लाल यादव को पांच हजार नकद, महाबीर यादव को पांच हजार, मनोज यादव को पांच हजार उपलब्ध कराया। वहीं, अग्निकाण्ड से दहशत की वजह से बीमार एक लड़की के इलाज के लिए भी उन्होने दो हजार रुपया मुहैया कराया। पीड़ित परिवारों को उन्होने आश्वस्त किया है कि जब भी कोई आवश्यकता हो तत्काल सूचना दे, हर समय दुख की घड़ी हाजिर रहूंगा।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Comments